Asia Cup 2025 : साल 2025 का सबसे बड़ा क्रिकेट इवेंट Asia Cup 2025 होने वाला है. एशिया कप को लेकर सभी टीमें अभी से ही तैयारियों में जुट चुकी हैं. लेकिन इन सभी के बीच एशिया कप में पाकिस्तान की एंट्री को लेकर संदेह बन गया है. वहीं अगर पाकिस्तान की टीम एशिया कप का हिस्सा नहीं होगी तो उसकी जगह एक ऐसी टीम को जगह मिलने वाली है जो भारत की टीम के लिए खतरा बन सकती है.
लेकिन
इससे पहले ये समझना जरूरी होगा कि आखिर पाकिस्तान की टीम को जगह क्यों नहीं मिलेगी. पाकिस्तान कैसे होगी Asia Cup 2025 से आउट. साथ ही ये भी बताएंगे कि आखिर पाकिस्तान बाहर हो जाएगी तो कौन टीम होगी Asia Cup 2025 में शामिल. आइए समझते हैं इस लेख में.
पाकिस्तान ऐसे होगी Asia Cup 2025 से आउट

पाकिस्तान की टीम Asia Cup 2025 से आउट हो सकती है. इसके पीछे की बड़ी वजह है भारत. दरअसल हाल ही में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले हुए जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में करवाहट और बढ़ गई है. दोनों देशों के बीच अब रिश्ते पहले से भी ज्यादा सख्त हो गए हैं. वहीं BCCI की ओर से भी ये साफ कर दिया गया है कि पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय मुकाबले नहीं होंगे
वहीं इस बार एशिया कप होस्ट करने का राइट भारत के पास है. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी. अगर उनका मुक़ाबल किसी और देश में नहीं आयोजित होता है तो वो Asia Cup 2025 से बाहर हो जाएगी.
Asia Cup 2025 में किस टीम की होगी एंट्री
एशिया कप में एंट्री के लिए कुछ टीमों को क्वालीफायर राउंड खेलना पड़ता है. नेपाल की टीम इस बार क्वालीफाई करने में असमर्थ रही. ऐसे में वो एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं बनी. लेकिन अगर पाकिस्तान का एग्जिट एशिया कप से होता है तो ये साफ है कि पाकिस्तान की जगह नेपाल ही शामिल हो सकती है. हालांकि अभी इसको लेकर कुछ आधिकारिक नहीं हुआ है. लेकिन फिर भी अगर पाकिस्तान को बाहर होगी तो इसका सीधा फायदा नेपाल को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 खेलकर संन्यास का ऐलान कर सकता हैं ये भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा भारत की टी20 जर्सी
कौन सी टीम हुई क्वालीफाई?
Asia Cup 2025 में कुल 8 टीमें ने हिस्सा लिया है. इन 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हो सकता है. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग की टीम शामिल हो सकती है. वहीं अगर पाकिस्तान आउट होती है और नेपाल को एंट्री मिलती तो नेपाल को पाकिस्तान की जगह ग्रुप A में रखा जाएगा.
Means of qualification |
Date |
Hosts |
Berth(s) |
Qualified |
ICC Full Members
|
–
|
–
|
5
|
Afghanistan |
Bangladesh |
India |
Pakistan |
Sri Lanka |
2024 ACC Premier Cup
|
12 – 21 April 2024
|
Oman
|
3
|
Hong Kong |
Oman |
United Arab Emirates |
ये भी पढ़ें: मुंबई से मिली हार के बाद रियान पराग ने खोया आपा, सभी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन का जुरेल पर फोड़ा ठीकरा, ऐसा बयान देकर किया हैरान