Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Asia Cup 2025 Prize Money: फाइनल हार कर भी इंडिया से ज्यादा पैसे ले गई पाकिस्तानी टीम, “प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट” को भी मिली मोटी रकम

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत तो शानदार तरीके से की थी और पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़ दिए थे। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की और पाकिस्तान को 19.1 ओवरों में 146 रनों पर समेट दिया।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) फाइनल में भारतीय बल्लेबाजी क्रम भी नहीं चला और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 6 गेदों में 5 रन बनाकर आउट हुए और कप्तान सूर्या का भी फ्लॉप शो जारी रहा और वो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। लेकिन तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाई और भारतीय टीम ने 5 विकेटों से मैच को अपने नाम कर लिया। एशिया कप में विजेता, उपविजेता और बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को भारी-भरकम राशि इनाम के तौर पर दी गई है।

Asia Cup 2025 को जीतने के बाद टीम इंडिया को मिले इतने रुपए

Asia Cup 2025 Prize Money: Despite losing the final, Pakistan took home more money than India, with the "Player of the Tournament" also receiving a hefty sum.
Asia Cup 2025 Prize Money: Despite losing the final, Pakistan took home more money than India, with the “Player of the Tournament” also receiving a hefty sum.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) फाइनल में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है और इसके बाद भारतीय टीम को भारी भरकम इनामी राशि मिली है। इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद भारतीय टीम को 1.3 करोड़ रुपए की कीमत दी गई है। इसके साथ ही एक चमचमाती हुई ट्रॉफी भी भारतीय टीम को सौंपी गई है।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, कुछ सालों पहले बीसीसीआई ने यह फैसला किया था कि, एशियन क्रिकेट काउंसिल से मिलने वाले रेवेन्यू शेयर का एक भी हिस्सा बीसीसीआई नहीं लेगी। बीसीसीआई इस पैसे को छोटे क्रिकेट बोर्ड को देती है ताकि उन देशों में खेल का विकास हो।

इसे भी पढ़ें – 19 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 3 वनडे मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई DONE, 10 नॉन वेजेटेरियन खिलाड़ियों को मौका

पाकिस्तान को मिले इतने रुपए

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारतीय टीम के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान की टीम को अच्छा फायदा हुआ है। दरअसल बात यह है कि, पाकिस्तान की टीम को रनर अप होने की वजह से पाकिस्तान को धनराशि एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा दी गई है।

पाकिस्तान क्रिकेट को रनर अप होने की वजह से 66,50,127 लाख रुपए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पाकिस्तान की टीम अपनी कमाई का कोई भी हिस्सा किसी भी टीम को नहीं देती है। मगर भारत का हिस्सा उससे जरूर मिलेगा। ऐसे में वो भारत से हारकर भी भारत से ज्यादा राशि बटौरने में कामयाब रहेगी।

अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Asia Cup 2025 Prize Money: Despite losing the final, Pakistan took home more money than India, with the "Player of the Tournament" also receiving a hefty sum.
Asia Cup 2025 Prize Money: Despite losing the final, Pakistan took home more money than India, with the “Player of the Tournament” also receiving a hefty sum.

भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने कई आक्रमक शॉट्स खेले हैं और अकेले ही कई मैचों में जीत दिलाई है। इसी वजह से इन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब दिया गया है।

इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 44.86 की औसत से 314 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने के बाद इन्हें ट्रॉफी के साथ भारी-भरकम राशि दी गई है। अभिषेक शर्मा को एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा ट्रॉफी के साथ 13.33 लाख की इनामी राशि सौंपी गई है। इसके साथ ही इन्हें एक SUV कार भी दी गई है।

तिलक वर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच

Asia Cup 2025 Prize Money: Despite losing the final, Pakistan took home more money than India, with the "Player of the Tournament" also receiving a hefty sum.
Asia Cup 2025 Prize Money: Despite losing the final, Pakistan took home more money than India, with the “Player of the Tournament” also receiving a hefty sum.

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी और शानदार अर्धशतक लगाया। इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 5 विकेटों से मैच को जीतने में सफल हो पाई है। अर्धशतकीय पारी खेलने की वजह से इन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है।” इन्होंने इस मैच में खेलते हुए 53 गेदों में 5 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए हैं। इनाम के तौर पर इन्हे ट्रॉफी के साथ 4,43,341.80 रूपए का चेक दिया गया है।

FAQs

एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को कितनी धनराशि दी गई है?
एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले अभिषेक शर्मा को 50 लाख रुपए दिए गए हैं।
एशिया कप 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम को कितनी धनराशि मिली?
एशिया कप 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम को 1.3 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें – New Zealand vs Australia, Match Prediction: इस टीम का विजेता बनना 100% तय, ये भी जानिए पहली इनिंग में बनेगा कितना स्कोर?

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!