Asia Cup 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में धाकड़ जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में लौट चुके हैं. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल में किसी न किसी टीम का हिस्सा है. वहीं आईपीएल के बाद टीम की नजर हैं आने वाले Asia Cup 2025 पर, टीम इस मुकाबले को जीत टी20 में अपना दबदबा कायम करना चाहेगी. इसको लेकर कई अहम जानकारी निकल कर सामने आ रही है. इस टीम के स्क्वॉड में किन खिलाड़ियों को मिलने जा रही है जगह आइए जानते हैं.
सूर्या के हाथों में कमान
अगर इस मुकाबले में कप्तानी की बात करे तो इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी जा सकती है. ये लगभग तय है कि सूर्य ही इस टीम की कमान संभालेंगे. दरअसल रोहित के संन्यास के बाद से सूर्या के हाथों में कमान सौंपी गई थी. तब से अब तक सूर्या ही टीम के टी20 फॉर्मेट में कप्तान हैं. वहीं अगर उप कप्तान की बात करे तो अक्षर पटेल को इस फॉर्मेट में उपकप्तानी मिल सकती है. अक्षर आने वाले वक्त में टीम की कमान संभालते हुए नजर आने वाले हैं.
ये होगी Asia Cup में ओपनिंग जोड़ी
अगर हम ओपनिंग जोड़ी की बात करे तो Asia Cup में यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं. जायसवाल टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज हैं. आईपीएल में भी उन्होंने काफी शानदार पारी खेली है. वहीं इसके साथ ही अभिषेक भी लंबे हिट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी आपको ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अभी महज़ संभावना लगाया जा रहा है.
भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, Asia Cup के लिए अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें : 8 साल बाद Anil Kumble ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों तिहरा शतक जड़ने वाले Karun Nair को Kohli ने टीम से निकाला