Asia Cup 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी वापिस देश के लिए खेलने को तैयार हैं. टीम इंडिया को अभी कई बड़े और अहम मुकाबले खेलने हैं. टीम की निगाह इस सीजन होने वाले एशिया कप पर कब्जा करने की है. टीम कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहती है. एशिया में अपने दबदबे को टीम बरकरार रखना चाहती है.
ऐसे में चयनकर्ता ने अभी से ही टीम बनाने की कवायत को शुरू
कर दिया है. टीम में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं. वहीं Asia Cup को लेकर कई अहम जानकारी सामने आ रही है. टीम के कप्तान और उप कप्तान को लेकर जानकारी सामने आ गई है. आइए जानते हैं Asia Cup 2025 में कौन संभालेगा टीम की कमान.
Asia Cup 2025 में सूर्य ही होंगे टीम के कप्तान

एशिया कप 2025 में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो सकती है. सूर्य ही एशिया कप में टीम का नेतृत्व करते हुए दिख सकते हैं. गौरतलब हो कि रोहित के टी20 से संन्यास लेने के बाद बोर्ड ने सूर्या को ही टी20 का कप्तान नियुक्त किया था. सूर्या वहीं अब खबर ये है कि सूर्या एशिया कप में टीम की कमान संभालेंगे.
बता दें सूर्य के पास कप्तानी का अनुभव भी है सूर्या ने कई कई मौकों पर टीम का नेतृत्व किया है. उनकी अगुवाई में टीम ने कई अहम सीरीज पर कब्जा भी किया है. ऐसे में इस बड़े मुकाबले से पहले बोर्ड कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेगा और सूर्या की जगह किसी और को टीम की कमान सौंपने से परहेज करेगा.
Asia Cup 2025 में कौन होगा उपकप्तान
टीम इंडिया का नेतृत्व एशिया कप में कौन करेगा इसपर कोई संदेह नहीं है. लेकिन टीम में उपकप्तान की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी ये बड़ी बात है. दरअसल अभी तक अक्षर पटेल टीम में उपकप्तानी करते आए हैं लेकिन अब टीम में अक्षर की जगह शुभम गिल ये जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. गिल के पास भी कप्तानी का अनुभव है. गिल आईपीएल में गुजरात की टीम का नेतृत्व करते आए हैं. ऐसे में उनके पास अनुभव की कमी नहीं है. वहीं बता दें चैंपियंस ट्रॉफी में भी गिल ही टीम के उप कप्तान थे.
गौरतलब हो कि बोर्ड गिल को एक लंबे वक्त के कप्तान के रूप में देख रहा है. ऐसे में उनपर अभी से ही जिम्मेदारियों सौंपी जा रही है. रोहित के बाद कप्तानी की रेस में गिल ही सबसे आगे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बीच सीजन ही राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों पर फिरा पानी, संजू सैमसन के बाद अब 2 धाकड़ टॉप गेंदबाज भी हुए इंजर्ड
कैसे हैं गिल के आंकड़े?
अगर गिल के अंडों पर नजर डाले तो गिल ने शानदार मुकाबले खेले हैं. शुभमन गिल ने अबतक 154 टी20 मुकाबले खेले हैं. 151 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए गिल ने 37.38 की औसत से 4860 रन ठोके हैं. इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 138.10 का रहा है. गिल के नाम इस फॉर्मेट में 6 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है.
ये भी पढ़ें: GT vs SRH: अहमदाबाद में पैट कमिंस लहराएंजे भगवा झंडा, या गिल तोड़ेंगे प्लेऑफ में चल रही हैदराबाद की सांस का दम, जानिए मैच की हर जानकारी