Asia Cup : टीम इंडिया (Team India) 10 सितंबर से एशिया कप (Asia Cup) 2025 के अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया का पहला मुकाबला यूएई (UAE) के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इसके बाद चिर प्रतिद्वन्द्वी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 14 सितंबर को भारतीय टीम मैदान में होगी।
एशिया कप (Asia Cup) में इन कड़े मुकाबलों के बीच टीम इंडिया (Team India) को बस एक ही चिंता है उसके प्लेयर अपनी मेरिट पर खेलें। ऐसे में टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में शानदार रिकॉर्ड रखने के बावजूद अगर कोई खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करता है तो संभवतः उस पर कोचर गौतम गंभीर (Coach Gautam Gambhir) की गाज गिर सकती है। वैसे भी कोच गंभीर ने जब रोहत शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) तक को नहीं छोड़ा तो उनसे किसी के लिए भी सॉफ्ट कॉर्नर रखने की उम्मीद करना गलत होगा।
Asia Cup में सूर्यकुमार यादव
वर्तमान की Team India में सबसे ज्यादा उम्मीदें कप्तान सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) से है। और हो भी क्यों न मि. 360 डिग्री कहलाने वाले इस बल्लेबाज की तरकश हर तरह से शॉट हैं जो किसी भी गेंदबाज को चित्त करने के लिए काफी हैं। लेकिन बड़े मैच में इसकी चूक टीम के लिए सबसे बड़ी सिरदर्द है। इनके मौके पर आउट ऑफ फॉर्म होने का मंजर हम सभी ने पिछले Asia Cup (2022) में देखा ही था।
सूर्यकुमार यादव ने पिछली बार 2022 में टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) में पांच मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 34.75 की औसत और 163.52 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए थे। उनका सबसे अच्छा स्कोर हांगकांग (Hong Kong) के खिलाफ 68 रन था, जो प्रतियोगिता में उनका एकमात्र अर्धशतक था। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो एक मैच में 68 बनाने के बाद शेष 4 मैचों में उन्होंने कुल मिलाकर 71 रन बनाए थे। उनका यह प्रदर्शन ही Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की परेशानी का सबब है।
Team India की चिंता
कप्तान सूर्या के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो भी टीम और प्रशंसकों के माथे पर चिंता की रेखाएं ही खींचती हैं। एक कप्तान के तौर सूर्यकुमार शानदार रहे हैं और टीम को जीत भी दिलाई लेकिन कप्तानी के बोझ तले एक बल्लेबाज खो सा गया लगता है। पिछले 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके बल्ले से मात्र 258 रन निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 17 से थोड़ा ज्यादा रहा है। इस बीच दो पारियां ऐसी भी रही, जिसमें उन्होंने अर्धशतक लगाया लेकिन यह आंकड़े उन जैसे बड़े क्रिकेटर के आगे बहुत कमतर है।
वैसे तो सूर्या किसी भी क्रम में और कभी भी रन बनाने को तैयार रहते हैं लेकिन उनके आउट होने के तरीके को लेकर भी गाहे-बगाहे सवाल उठते रहे हैं। जैसे विकेट के पीछे लॉफ्टेड शॉट मारते हुए आउट होना। विशेषज्ञ और अन्य क्रिकेटर उन्हें अपने सिग्नेचर शॉट में थोड़ा परिवर्तन करने की सलाह देते रहते हैं कि उन्हें गेंदबाज के सामने खुद को प्रेडिक्ट नहीं होने देना है। लेकिन सूर्या तो सूर्या हैं, जब चलते हैं तो सभी गलतियां माफ…।
आईपीएल 2024 में सूर्यकुमार यादव
टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) एक बड़ा नाम हैं क्योकिं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार शतक जड़े हैं। इसके अलावा आईपीएल (IPL) में भी उनके खाते में दो शतक दर्ज हैं। आईपीएल के पिछले सीजन ने सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब चला। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए उन्होंने 16 मैचों में 717 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 65.18 और स्ट्राइक रेट 167 से अधिक का रहा। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाया।
इस प्रतियोगिता में उन्होंने कुल 69 चौके और 38 छक्के लगाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन का ही नतीजा था कि मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। ऐसे में टीम इंडिया को भी एशिया कप 2025 में सूर्या से ऐसे ही फॉर्म की उम्मीद है ताकि टीम अपने खिताब को बचाने में सफल हो।