Team India

Team India: मौजूदा समय में भारत न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। जिसका दूसरा मैच 24 अक्टूबर आज से खेला जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के पक्ष में रहा था। इस सीरीज में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे टीम ने मौका तो दिया लेकिन उस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने उस मौका का फायदा नहीं उठाया और टीम पर बोझ बन गया।

जिस कारण आगामी बॉर्डर गावस्कर सीरीज से उसे बाहर कर 37 वर्षीय खिलाड़ी को टीम में मिल सकता है मौका। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जिसकी जगह टीम मे 37 वर्षीय खिलाड़ी की होगी वापसी-

Advertisment
Advertisment

टीम पर बोझ बना ये खिलाड़ी

32 साल की उम्र में टीम इंडिया पर बोझ बन बैठा है ये खिलाड़ी, 37 की उम्र में अब पुजारा की कराएगा वापसी 1

टीम इंडिया अभी न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसमें केएल राहुल को टीम के स्क्वाड में जगह मिली है। इतना ही नहीं पहले मुकाबले के प्लेइंग 11 में भी वह थे। इसके बावजूद वह  अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। चयनकर्ता उन्हें लगातार मौका देते हैं और वो उस मौके को लगातार गंवाते दिख रहे हैं।

न्यूजीलैंड के सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद खराब था। जिस कारण कीवीयों के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उन्हें कोई मौका नहीं दिया जाएगा। उनकी जगह 37 वर्षीय एक खिलाड़ी की टीम वापसी होगी।

इस खिलाड़ी की होगी टीम वापसी

37 वर्षीय टेस्ट क्रिकेट के सरताज चेतेश्वर पुजारा की टीम में वापसी हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पुजारा को केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में मिल सकती है। बता दें पुजारा ने अभी हाल ही में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए छत्तीगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में खेला था। पुजारा ने इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं।

केएल का क्रिकेट करियर

केएल राहुल अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं। वह मौका मिलने के बावजूद वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जैसा वह चाहते हैं। केएल ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 53 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 53 टेस्ट मुकाबले में 33.87 की औसत से 2981 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनका औसत सबसे अच्छा है, उन्होंने 77 वनडे मुकाबले में 49.15 की औसत से 2851 रन बनाए हैं वहीं 72 टी20 मैच में 37.75 की औसत 2265 बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! मिले नए कप्तान और उपकप्तान