Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

41 साल की उम्र में धोनी से भी ज्यादा फिट है ये बल्लेबाज, अगर कर ले संन्यास से वापसी, तो IPL की नीलामी में मिल जाएगी 40 करोड़

At the age of 41, this batsman is more fit than Dhoni, if he returns from retirement, he will get Rs 40 crore in IPL auction

Dhoni : एमएस धोनी नेशनल क्रिकेट  फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद भी आईपीएल में खेल रहे हैं और अपनी कप्तानी और अनुभव से फैंस का दिल जीत रहे हैं। लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जो भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुका है, लेकिन अगर वह वापसी करता है तो आईपीएल की दुनिया में भूचाल ला सकता है। आखिर कौन है वो करिश्माई खिलाड़ी? चलिए जानते हैं उस दिग्गज का नाम और उसकी खासियतें।

डिविलियर्स आज भी करते है दिलों पर राज 

41 साल की उम्र में धोनी से भी ज्यादा फिट है ये बल्लेबाज, अगर कर ले संन्यास से वापसी, तो IPL की नीलामी में मिल जाएगी 40 करोड़ 1दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में अगर किसी विदेशी खिलाड़ी ने दर्शकों के दिलों पर सबसे ज्यादा राज किया है, तो वह नाम है – एबी डिविलियर्स। बता दे, साउथ अफ्रीका के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज को न सिर्फ “मिस्टर 360” कहा जाता है, बल्कि उन्होंने यह साबित भी किया है कि वह किसी भी पोजीशन पर, किसी भी परिस्थिति में टीम के लिए मैच विजेता बन सकते हैं। डिविलियर्स ने साल 2021 में आईपीएल से संन्यास लिया था, लेकिन आज भी उनकी लोकप्रियता, फिटनेस और बल्लेबाजी क्लास में कोई कमी नहीं आई है। वह 41 साल की उम्र में भी इतने फिट हैं कि कई लोग मानते हैं – एमएस धोनी से भी ज्यादा! अगर डिविलियर्स आईपीएल में वापसी का फैसला कर लें, तो यकीन मानिए नीलामी में 40 करोड़ रुपये तक की बोली लग सकती है – और वो भी खुशी-खुशी।

Also Read : टीम इंडिया को मिल गया नया कप्तान, रोहित शर्मा की जगह ये ‘मैच विनर संभालेगा वनडे की कप्तानी

WCL में दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने एबी डिविलियर्स

और अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स यानी WCL 2025 में इतिहास रच दिया है। बता दे उन्होंने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 51 गेंदों में तूफानी 116 रन ठोक दिए, जिसमें 15 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं इस शतक के साथ डिविलियर्स WCL के इतिहास में दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। दरअसल, उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी यह कारनामा नहीं कर सका था। गौरतलब है कि एबी डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी की चमक अब भी बरकरार है। उनकी 360 डिग्री बल्लेबाजी स्टाइल की वजह से उन्हें ‘मिस्टर 360’ कहा जाता है। रिकार्ड्स पर नज़र डाले तो डिविलियर्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन, वनडे में 9577 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1672 रन बनाए हैं।

क्यों हैं एबी इतने कीमती?

रिकार्ड्स पर नज़र डाले तो एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के 184 मैचों में 5,162 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन सिर्फ आंकड़ों से उनकी कीमत तय नहीं होती। उनका खेलने का अंदाज, असंभव को संभव बना देने की काबिलियत और किसी भी गेंदबाज को अपने दम पर बर्बाद कर देने वाला आत्मविश्वास उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है। साथ ही डिविलियर्स के नाम आईपीएल में 25 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड है — जो आज भी सबसे ज्यादा है। क्रिस गेल (22 बार) और रोहित शर्मा (19 बार) भी इस लिस्ट में उनके पीछे हैं। यह दिखाता है कि एबी ने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि बार-बार मैच जिताए।

नीलामी में क्यों लगेगी 40 करोड़ की बोली?

वहीं आज के दौर में जहां फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाती हैं, वहीं अनुभवी, दमदार और फैन-फेवरेट चेहरों की मांग भी कम नहीं है। बता दे डिविलियर्स के पास इन तीनों चीजों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। अगर वह IPL 2026 के लिए अपना संन्यास वापस लेने का फैसला करते हैं, तो कोई हैरानी नहीं होगी अगर CSK, RCB, या LSG जैसी टीमें 30–40 करोड़ तक जाने को तैयार हो जाएं।

इसके पीछे कुछ खास वजहें हैं:

  • ब्रांड वैल्यू: एबी डिविलियर्स की ब्रांड वैल्यू आज भी बेहद मजबूत है। क्यूंकि फ्रेंचाइजी उन्हें सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं, बल्कि एक सुपरस्टार के रूप में देखती हैं।
  • मैच विनिंग एबिलिटी: चाहे 2015 में MI के खिलाफ 133* रन हों या 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 129* रन – एबी डिविलियर्स ने यह साबित किया है कि वह एकदम अलग लेवल के खिलाड़ी हैं।
  • कोहली के साथ केमिस्ट्री: RCB में विराट कोहली के साथ उनकी जोड़ी ने आईपीएल इतिहास की दो सबसे बड़ी साझेदारियां रच दी – 229 और 215 रन। टीम चाहे जो भी हो, इस अनुभव को भुनाना चाहेगी।
  • फिटनेस: आज भी एबी डिविलियर्स की फिजिक और फील्डिंग देखने लायक होती है। उन्हें देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि वो 40 पार कर चुके हैं।

216
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : आगामी वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने मुंबई इंडियंस से चुना कप्तान, तो RCB कैप्टन को मिली उपकप्तानी की जिम्मेदारी

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!