Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

43 साल की उम्र में इस बूढ़े क्रिकेटर को फूटी जवानी, भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार रचाई शादी

43 साल की उम्र में इस बूढ़े Cricketer को फूटी जवानी, भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार रचाई शादी

43 Old Cricketer Marry Again: जीवन का सफर किसी के लिए भी अकेले बिताना आसान नहीं होता है, इसी वजह से शादी करके दो लोग हमसफर बनने का निर्णय लेते हैं और साथ जिंदगी गुजारते हैं। हालांकि, कई बार कुछ कारणों से दोबारा शादी की जरूरत पड़ जाती है और ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर के साथ हुआ है, जिन्होंने 43 साल की उम्र में फिर से शादी की है।

जी हाँ, इंग्लैंड के लिए कई सालों तक अपनी फिरकी का जादू दिखा चुके क्रिकेटर (Cricketer) मोंटी पनेसर ने नई पारी की शुरुआत की है और सबरीना जोहल को अपना जीवनसाथी बनाया है।

इंग्लिश क्रिकेटर (Cricketer) मोंटी पनेसर ने 43 साल की उम्र में की दूसरी शादी

43 साल की उम्र में इस बूढ़े Cricketer को फूटी जवानी, भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार रचाई शादी

इंग्लैंड के लिए सात साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले मोंटी पनेसर ने अपनी पहली शादी गुरशरण रतन नाम की लड़की से की थी। दोनों की शादी साल 2010 में सिख रीति-रिवाजों से हुई थी लेकिन इनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया। जब इस इंग्लिश क्रिकेटर (Cricketer) का तलाक हुआ, तब उनकी उम्र 31 साल थी।

हालांकि, अपने तलाक के 12 साल बाद मोंटी पनेसर ने अब दूसरी शादी कर ली है और 43 साल की उम्र में सबरीना जोहल को अपना हमसफ़र बना लिया है।

सबरीना जोहल ने मोंटी पनेसर के साथ शादी को लेकर इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

मोंटी पनेसर के साथ शादी की जानकारी सबरीना जोहल के इंस्टाग्राम पोस्ट से हुई, जो उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पोस्ट की हैं। हालांकि, जोहल का अकाउंट प्राइवेट है, इस वजह से उनकी पोस्ट पर अन्य तस्वीरों को नहीं देखा जा सका। जोहल ने शादी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा: “और बस ऐसे ही… अगले अध्याय की ओर।” पनेसर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर यह स्टोरी शेयर करते हुए लिखा: “मेरी अधूरी साथी।”

बता दें कि इंग्लिश क्रिकेटर (Cricketer) की दूसरी पत्नी के बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। उनके ‘X’ हैंडल से पता चलता है कि वह इंग्लैंड के लीसेस्टर में रहती हैं और ऑर्चर्ड मीड अकादमी की प्रिंसिपल हैं, जो अपने छात्रों को मेहनती, दयालु और जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित करती है।

आप भी देखिए मोंटी पनेसर की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट:

43 साल की उम्र में इस बूढ़े Cricketer को फूटी जवानी, भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार रचाई शादी

कुछ ऐसा रहा मोंटी पनेसर का इंटरनेशनल करियर

मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड के लिए साल 2006 में डेब्यू किया था और तीनों ही फॉर्मेट खेलने में कामयाब रहे। हालांकि, व्हाइट बॉल में उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा लेकिन टेस्ट में जरूर उन्हें कुछ साल तक खेलने का मौका मिला। मोंटी ने नागपुर में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था। वहीं, साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला। अपने टेस्ट करियर में इस क्रिकेटर ने 50 मैचों की 85 पारियों में 167 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान मोंटी ने 12 बार फाइव विकेट हॉल और दो बार 10 विकेट हॉल भी लिया।

वनडे क्रिकेट में मोंटी पनेसर ने साल 2007 की शुरुआत में डेब्यू किया और उसी साल अपना आखिरी ODI भी खेल लिया। पनेसर ने वनडे में 26 मैच खेले और 24 विकेट झटके। वहीं, अपने करियर के एकमात्र टी20 इंटरनेशनल में इस क्रिकेटर (Cricketer) को 2 विकेट मिले।

FAQs

मोंटी पनेसर की दूसरी पत्नी का नाम क्या है?
सबरीना जोहल
मोंटी पनेसर ने कितने साल की उम्र में दूसरी शादी की है?
43

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, BCCI ने गंभीर के फेवरेट खिलाड़ी को दी जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!