43 year old player announce retirement: साल 2026 के पहले ही महीने में दिग्गज क्रिकेटर्स के संन्यास लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपने देश के प्रमुख टी20 टूर्नामेंट PSL से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।
43 साल के शोएब मलिक PSL में शुरुआत से ही खेल रहे थे लेकिन अब उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर संन्यास (Retirement) की घोषणा कर दी है। जानकारी के अनुसार, शोएब अब कोचिंग रोल में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई हुई है।
PSL से शोएब मलिक ने रिटायरमेंट (Retirement) का किया ऐलान

पाकिस्तान के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर शोएब मलिक का करियर बहुत ही शानदार रहा और PSL में भी उन्होंने काफी अच्छा किया। हालांकि, अब लीग के 11वें सीजन से पहले शोएब ने बड़ा फैसला लेते हुए रिटायरमेंट (Retirement) का ऐलान कर दिया। शोएब ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर PSL से संन्यास के फैसले की खबर फैंस के साथ साझा की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,
“एक खिलाड़ी के रूप में पीएसएल में अपने 10 वर्षों के दौरान मैंने मैदान पर और मैदान के बाहर जो भी पल और दोस्ती बनाई है, उन सभी को मैं संजो कर रखता हूं। अब संन्यास लेने का समय आ गया है। क्रिकेट की बेहतरी के लिए सेवा करने का मेरा जुनून और प्रेरणा हमेशा बनी रहेगी। धन्यवाद, पीएसएल।”
PSL में शोएब मलिक ने खेले 10 सीजन
पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत साल 2015 में हुई थी और लीग के पहले सीजन से ही शोएब मलिक इसका हिस्सा बने हुए थे। मलिक ने अपने PSL करियर में चार टीमों का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तान, पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स का नाम मुख्य रूप से शामिल है। शोएब की आखिरी टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स थी और पिछले सीजन उन्होंने दो मुकाबले ही खेले थे। ऐसे में तभी कयास लगने शुरू हो गए थे कि शायद अगले सीजन में यह दिग्गज खिलाड़ी नजर न आए और अब उन्होंने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है।
शोएब मलिक के PSL करियर की बात करें तो उन्होंने चार टीमों की तरफ से कुल 93 मुकाबले खेले और इस दौरान बल्लेबाजी में 2350 रन बनाए, जिसमें 15 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 73 रहा। गेंदबाजी में भी मलिक ने अहम मौकों पर कमाल किया और 17 विकेट झटके। शोएब का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/16 का रहा।
पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक का करियर रहा जबरदस्त
शोएब मलिक को पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में एक माना जाता है। उन्होंने अपने करियर के दिनों में कई मैच विनिंग परफॉरमेंस किए और पाकिस्तान को जीत दिलाई। शोएब ने 1999 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी और 2021 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था।
इस दौरान शोएब ने 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी20 इंटरनेशनल खेले। बल्लेबाजी में शोएब ने सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 11867 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 61 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं, गेंदबाजी में शोएब ने 218 विकेट चटकाए। 2009 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम में भी यह खिलाड़ी शामिल था।