AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes Test Series) में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा अभी भी जारी है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहला टेस्ट मैच 8 विकटों से जीतने के बाद दूसरा टेस्ट मैच भी 8 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही उसने सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है। तो आइए दूसरे मैच के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 2-0 की बढ़त

बता दें कि एशेज टेस्ट सीरीज (AUS vs ENG) की शुरुआत 21 नवंबर को हुई थी और यह सीरीज 8 जनवरी तक चलने वाली है। दोनों टीमों के बीच एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया टीम ने 8 विकेट से जीता था और दूसरा टेस्ट मैच भी उसने 8 विकेट से जीत लिया है। दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल टेस्ट मैच था और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया शुरू से ही हावी रही।
पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए 334 रन
पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतने के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बैटिंग का फैसला किया। उनकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में कुल 334 रन बनाए। इस दौरान जो रूट ने अपने करियर का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक जड़ा। रूट ने 138 रन की पारी खेली। दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे ज़क क्रॉली, जिन्होंने 76 रन बनाए। कंगारू की ओर से मिशेल स्टार्क का एक बार फिर बोलबाला देखने को मिला। स्टार्क ने 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 511 रन
इंग्लैंड के पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 511 रन बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का हर बल्लेबाज कहर ढाता दिखाई दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से हर बल्लेबाज का स्कोर डबल डिजिट में था, जो कि इतिहास में बहुत ही कम बार देखने को मिला है। इस दौरान टॉप रन स्कोरर रहे मिशेल स्टार्क, जिन्होंने 77 रन बनाए। उनके अलावा जेक वेदराल्ड ने 72 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के ओर से इस दौरान ब्राइडन कार्स ने चार विकेट वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने तीन विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें: विराट-रोहित के 2027 वर्ल्ड कप में अभी भी जगह पक्की नहीं, कोच गंभीर बोले ‘अभी 2 साल दूर की बात नहीं कर सकते…’
दूसरी पारी में फ्लॉप रही इंग्लैंड
पहले पारी के मुकाबले इंग्लैंड क्रिकेट टीम दूसरी पारी में और भी ज्यादा फ्लॉप रही। सेकंड इनिंग में 177 रनों से पीछे चल रही इंग्लैंड टीम सिर्फ और सिर्फ 241 रन बना सकी। इसके चलते उसने 64 रनों की लीड बनाई। इंग्लैंड की ओर से सेकंड इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाए बेन स्टोक्स ने। उनके बल्ले से 50 रन आए। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने पांच विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट रहते टारगेट किया चेस
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 65 रनों के टारगेट को दो विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस दौरान कप्तान स्टीव स्मिथ ने 9 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए। उनके अलावा दूसरे टॉप रन गेटर रहे ट्रैविस हेड, जिन्होंने 22 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए इस दौरान का गस एटकिंसन ने दो विकेट हासिल किया। इस (AUS vs ENG) मुकाबले के प्लेयर ऑफ़ द मैच मिशेल स्टार्क रहे।