Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

AUS vs ENG: दूसरे दिन टेस्ट में वनडे वाली पारी खेल ऑस्ट्रेलिया ने किया कमबैक, बना ली इतने रनों की लीड

AUS vs ENG: दूसरे दिन टेस्ट में वनडे वाली पारी खेल Australia ने किया कमबैक, बना ली इतने रनों की लीड

AUS vs ENG 2nd Ashes Test Day 2: एशेज 2025-26 का दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। मैच में दूसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है। इसकी बड़ी वजह कंगारू बल्लेबाजों की टेस्ट में वनडे स्टाइल वाली बल्लेबाजी रही।

इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अभी तक बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है और दूसरे दिन के स्टंप्स तक उसने 378/6 का स्कोर बना लिया था, जिसके कारण उसके पास 44 रनों की अहम बढ़त हो गई है।

ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के लिए रूट-आर्चर नहीं जोड़ पाए ज्यादा रन

AUS vs ENG: दूसरे दिन टेस्ट में वनडे वाली पारी खेल Australia ने किया कमबैक, बना ली इतने रनों की लीडऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट ने मिचेल स्टार्क के 6 विकेटों के बावजूद पहले दिन का खेल 325/9 के स्कोर पर खत्म किया था। उस समय जो रूट (135*) और जोफ्रा आर्चर (32*) के बीच 61 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। इंग्लैंड को दूसरे दिन उम्मीद थी कि यह जोड़ी ज्यादा से ज्यादा देर तक टिकी रहेगी, ताकि 350 के स्कोर तक पहुंचा जा सके।

हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया और जोफ्रे अपने कल के स्कोर में तीन रन का ही इजाफा कर पाए और 38 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह इंग्लैंड की पहली पारी 334 पर सिमट गई। रूट 138 रन बनाकर नाबाद रहे।

Australia ने की बैजबॉल स्टाइल में शुरुआत

नियमित ओपनर उस्मान ख्वाजा की गैरमौजूदगी में एक बार फिर से ट्रेविस हेड को ओपनिंग मौका मिला और उन्होंने जेक वेदराल्ड के साथ पारी की शुरुआत की। हेड शुरुआत में संभलकर खेलते नजर आए लेकिन वेदराल्ड ने आक्रामक रवैया अपनाया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने बड़ी तेजी से 50 रनों का आंकड़ा हासिल किया।

इनके बीच की साझेदारी खतरनाक लग रही थी लेकिन फिर ब्रायडन कार्स ने ट्रैविस हेड (33) को आउट किया और 77 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। वेदराल्ड को फिर मार्नस लाबुशेन का साथ मिला। इन दोनों ने भी रनों की गति को कम नहीं होने दिया। वेदराल्ड  अपना पहला अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे और 78 गेंदों में 77 रनों की पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

लाबुशेन और स्मिथ के अलावा इन बल्लेबाजों ने भी इंग्लैंड को छकाया

जेक वेदराल्ड के आउट होने के बाद, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने मोर्चा संभाला। इस दौरान लाबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया (Australia) का स्कोर 200 होने से पहले ही आउट हो गए। लाबुशेन ने 78 गेंदों में 65 रन बनाए और 196 के स्कोर पर आउट हुए। स्मिथ ने कैमरन ग्रीन के साथ मोर्चा संभाला और ये दोनों स्कोर को 300 के करीब ले गए।

कैमरन ग्रीन काफी अच्छी लय में लग रहे थे लेकिन अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए और 57 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। स्मिथ थोड़ा सा अनलकी रहे, क्योंकि उनका विल जैक्स ने एक अविश्वसनीय कैच लपका, जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को 61 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।

दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने के कारण ऑस्ट्रेलिया (Australia) पर दबाव आ गया और इंग्लैंड ने जोश इंग्लिस (23) को भी आउट कर अपनी पकड़ मजबूत कर ली लेकिन विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाकर इंग्लैंड के इरादों को नाकाम कर दिया और अपनी टीम को बढ़त दिला दी। कैरी के साथ माइकेल नेसर भी 15 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके हैं।

FAQs

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में कितना स्कोर बनाया?
334
ऑस्ट्रेलिया ने कितने रनों की लीड ले ली है?
44 रन

यह भी पढें: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों को किसी ने नहीं दिया था भाव, 2026 की नीलामी में मारेंगे लंबा हाथ

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!