Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

AUS vs ENG: एडिलेड टेस्ट में जीत की दहलीज पर ऑस्ट्रेलिया, 4 विकेट की सिर्फ और जरूरत, इंग्लैंड लक्ष्य से 228 रन पीछे

AUS vs ENG: एडिलेड टेस्ट में जीत की दहलीज पर ऑस्ट्रेलिया, 4 विकेट की सिर्फ और जरूरत, England लक्ष्य से 228 रन पीछे

AUS vs ENG, Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England) के बीच एशेज का तीसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में चार दिन का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

चौथे दिन के खेल के बाद, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 4 विकेट की दरकार है, जबकि इंग्लैंड (England) की टीम लक्ष्य से अभी भी 228 रन पीछे है। इस मैच में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले लेगा।

हेड और कैरी की पारियों के बावजूद 350 के अंदर सिमट ऑस्ट्रेलियाई टीम

AUS vs ENG: एडिलेड टेस्ट में जीत की दहलीज पर ऑस्ट्रेलिया, 4 विकेट की सिर्फ और जरूरत, England लक्ष्य से 228 रन पीछे

एडिलेड टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी की जोड़ी ने 271/4 के स्कोर से आगे बढ़ाया। कुछ देर में हेड ने 150 रनों का आंकड़ा हासिल किया। वहीं, कैरी भी अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। इनके बीच पांचवें विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी 209 गेंदों में पूरी हुई।

ट्रैविस हेड काफी अच्छी लय में लग रहे थे और इंग्लैंड (England) के गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे। लग रहा था कि उनके बल्ले से दोहरा शतक आएगा लेकिन फिर जोश टंग ने आकर उन्हें आउट कर दिया। हेड ने 219 गेंदों में 170 रनों की शानदार पारी खेली। इसके कुछ देर बाद, कैरी भी आउट हो गए और शतक से चूक गए। कैरी ने 128 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली।

हेड और कैरी के आउट होने के बाद, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के लोअर ऑर्डर को ज्यादा देर टिकने का मौका नहीं दिया और एक के बाद एक बल्लेबाजों को आउट करते गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी 5 बल्लेबाज सिर्फ 24 रन ही जोड़ पाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 84.4 ओवर में 349 के स्कोर पर सिमट गई। इंग्लैंड (England) की तरफ से जोश टंग को सर्वाधिक 4 विकेट मिले।

जैक क्रॉली ने बल्ले से दिखाया दम लेकिन England के अन्य बल्लेबाज रहे फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की बढ़त के कारण इंग्लैंड (England) को 435 का लक्ष्य मिला लेकिन इसका पीछे करते हुए इंग्लिश बल्लेबाज ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इंग्लैंड को पारी के दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया और इस सीरीज में अब तक फ्लॉप रहने वाले ओपनर बेन डकेट एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। डकेट ने सिर्फ 4 रन बनाए।

नंबर 3 के बल्लेबाज ओली पोप का भी संघर्ष देखने को मिला और वह 17 रन बनाकर 31 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। दो विकेट जल्दी गिरने से इंग्लैंड पर दबाव आ गया लेकिन फिर जैक क्रॉली को जो रूट का साथ मिला। इन दोनों ने पारी को संभालते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया लेकिन फिर रूट चलते बने। दाएं हाथ के बल्लेबाज को 39 के निजी स्कोर पर पैट कमिंस ने आउट किया।जैक क्रॉली ने अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्हें उपकप्तान हैरी ब्रूक का साथ मिला। इनके बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई लेकिन बहुत ज्यादा देर तक इंग्लैंड (England) को चिंतामुक्त रहने का मौका नहीं मिला।

ब्रूक 56 गेंदों में 30 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बन गए। कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में निराश किया और वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। खेल समाप्त होने के कुछ देर पहले इंग्लैंड (England) को छठा और बड़ा झटका क्रॉली के रूप में लगा, जो 151 गेंदों में 85 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 63 ओवर में 207/6 का स्कोर बनाया। क्रीज पर जेमी स्मिथ (2*) और विल जैक्स (11*) मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस और लायन के नाम 3-3 विकेट रहे।

FAQs

एडिलेड टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को कितने रनों का टारगेट दिया?
435
ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में जीत के लिए कितने विकेटों की दरकार है?
4

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ODI सीरीज में बुमराह-हार्दिक को मिलेगा आराम, ये 2 खिलाड़ी करेंगे उन्हें रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!