Jofra Archer: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उसका हाल बेहाल नजर आ रहा है। इंग्लिश टीम एशेज टेस्ट के शुरुआती तीनों टेस्ट मैच हार कर एशेज टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है और अब बची-खुची इज्जत बचाना भी इसके लिए मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि चौथे टेस्ट मैच से पहले इस टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। इस टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) अंतिम दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं।
Jofra Archer हुए एशेज से बाहर

दरअसल, जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को इंजरी हुई है। जोफ्रा आर्चर बाईं तरफ खिंचाव के कारण बाकी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं और उनका टीम में न होना टीम को काफी ज्यादा परेशान करेगा, क्योंकि यह टीम पहले से ही मुश्किलों में दिखाई दे रही है। इस टीम के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड पहले ही चोट की वजह से सीरीज से रुल्ड आउट हो चुके हैं और अब जोफ्रा आर्चर का भी स्क्वाड से बाहर होना इंग्लिश टीम के लिए काफी बड़ा झटका है।
शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में ऐसा रहा आर्चर का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने कुल 2 विकेट चटकाए। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया। हालांकि तीसरे मैच में वो 6 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए। ओवरऑल एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 में उन्होंने तीन मैचों में कुल 9 विकेट हासिल करने में सफलता अर्जित की।
Jofra Archer will play no further part in England’s #Ashes tour, after being ruled out with a side strain 😢
Get well soon, Jof 🙏 pic.twitter.com/RlgkBEgDty
— England’s Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) December 24, 2025
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड टीम की हुई घोषणा, CSK से खेले 6 खिलाड़ियों को मौका
चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान
बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 तारीख से होने जा रहा है और इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन में तीसरे मैच के मुकाबले दो बदलाव किए हैं।
बाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बेथेल को 11 में शामिल कर लिया गया है और उन्हें नंबर 3 पर रखा गया है। जैकब बेथेल को ओली पोप के जगह मौका मिला है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की जगह आए हैं।
England announce Boxing Day Test XI as focus shifts to salvaging key #WTC27 points 👊#AUSvENG | Read more 👉 https://t.co/6QpgIynqEq pic.twitter.com/18iYUknEog
— ICC (@ICC) December 24, 2025
कुछ ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग 11
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और जोश टंग।