Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

AUS vs ENG: जो रूट के शानदार 160 रन के दम पर इंग्लैंड ने बनाए 384 रन, जवाब में ऑस्ट्रेलिया 166/2

AUS vs ENG: जो रूट के शानदार 160 रन के दम पर England ने बनाए 384 रन, जवाब में ऑस्ट्रेलिया 166/2

AUS vs ENG 5th  Test Day 2: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England) के बीच एशेज 2025-26 का पांचवां व आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और पूरी टीम 384 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत से जवाब दिया है और स्टंप्स तक 166/2 का स्कोर बनाया।

इंग्लैंड (England) की पहली पारी के स्कोर से ऑस्ट्रेलिया अभी भी 218 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी के कारण लग रहा था कि इंग्लैंड के नाम रहेगा लेकिन फिर इंग्लैंड ने सरेंडर कर दिया और बाद में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अच्छा जवाब दिया।

जो रूट ने टेस्ट करियर का जड़ा 41वां शतक

AUS vs ENG: जो रूट के शानदार 160 रन के दम पर England ने बनाए 384 रन, जवाब में ऑस्ट्रेलिया 166/2

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान जो रूट ने मौजूदा सीरीज से पहले एक भी शतक नहीं लगाया था लेकिन अब उनके नाम दो सेंचुरी हो गई हैं। रूट ने ब्रिस्बेन में अपना पहला शतक जड़ा था, वहीं अब सिडनी में भी शतक बनाने में कामयाबी हासिल की। पांचवें टेस्ट के पहले दिन रूट 72 रन बनाकर नाबाद लौटे थे और आज उन्होंने अपनी पारी को शानदार अंदाज में बढ़ाया। रूट ने पहले अपना शतक पूरा किया और फिर 150 का आंकड़ा भी हासिल किया।

जो रूट ने लंच से पहले ही 146 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 41वां शतक जमाया। वहीं, 226 गेंदों में 150 रन पूरे किए। लग रहा था कि रूट के बल्ले से दोहरा शतक आएगा लेकिन फिर उन्हें माइकल नेसर ने अपना शिकार बना लिया। रूट ने आउट होने से पहले 242 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 160 रन बनाए।

जो रूट और जेमी स्मिथ की साझेदारी के बावजूद इंग्लैंड (England) 400 के स्कोर से चूका

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड (England) की पारी को 211/3 के स्कोर से जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने आगे बढ़ाया। इंग्लैंड के उपकप्तान ज्यादा देर नहीं टिके और 226 के स्कोर पर आउट हो गए। उनके बल्ले से 97 गेंदों में 84 रनों की पारी आई। इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए कप्तान बेन स्टोक्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 229/5 के स्कोर से रूट और जेमी स्मिथ ने स्कोर को 300 के पार पहुंचाया लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरने लगे।

स्मिथ ने 46 और विल जैक्स ने 27 रन का योगदान दिया। पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और इंग्लैंड (England) की टीम 97.3 ओवर में ढेर होकर 400 के अंदर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।

ट्रेविस हेड की पारी से इंग्लैंड के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत

इंग्लैंड की पारी के जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रेविस हेड ने जेक वेदराल्ड के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 57 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इनकी साझेदारी को इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने तोड़ा और वेदराल्ड 21 रन बनाकर आउट हुए। यहां से आक्रामक रूप अपनाए हेड को मार्नस लाबुशेन का साथ मिला और इन दोनों ने 104 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया।

लाबुशेन ने 68 गेंदों में सात चौकों की मदद से 48 रनों की पारी खेली। वहीं, हेड 87 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 91 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ नाईटवॉचमैन के रूप में माइकल नेसर (1*) मौजूद हैं।

FAQs

इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से ऑस्ट्रेलिया अभी कितने रनों से पीछे है?
218
जो रूट के टेस्ट क्रिकेट में अब कितने शतक हो गए हैं?
41

यह भी पढ़ें: क्या दीपक चाहर के पिता मालती चाहर पर डालते थे गंदी नजर? अब बिग बॉस फेम ने पोस्ट कर खुद बताई पूरी सच्चाई

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!