AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अबतक 3 मुकाबले खेले जा चुकें हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। जबकि अब सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबोर्न और 5वां मैच सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS vs IND) के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला गया था और यह मैच ड्रा रहा था। जबकि अब आखिरी 2 टेस्ट मैच के लिए नई टीम का ऐलान हुआ है और 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। जबकि टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड में 3 खिलाड़ियों को सरप्राइज एंट्री भी मिली है।
आखिरी 2 मैच के लिए नई टीम का हुआ ऐलान
बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 टेस्ट मैच के लिए मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नए स्क्वाड का ऐलान हुआ है। जिसमें 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबोर्न के मैदान पर खेला जाएगा।
जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर 3 जनवरी से खेला जाना है। लेकिन अब आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। जिसके चलते अब कंगारू टीम और भी मजबूत नजर आ रही है।
3 खिलाड़ियों की हुई सरप्राइज एंट्री
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए कंगारू टीम में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। क्योंकि, अब आखिरी 2 टेस्ट मैच के लिए टीम में झे रिचर्डसन, सैम कोनस्टास और सीन एब्बोट को टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है।
जबकि अब आखिरी दोनों टेस्ट मैच में टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड चोट के चलते बाहर हो गए हैं। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, अबतक इस सीरीज में हेज़लवुड ने 2 मैचों में 6 विकेट झटक चुकें थे। हेज़लवुड दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी चोट के चलते नहीं खेले थे और उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला था।
आखिरी 2 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मार्नास लाबुशेन, नाथन ल्योन, मिचेल मार्श, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर।