AUS vs IND: Nobody is paying attention to this Indian player, he is becoming a villain for his own team, has lost his face in 3 matches

AUS vs IND Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं और इस समय यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर खड़ी है। इस सीरीज में अब तक भारत की ओर से लगभग हर खिलाड़ी ने किसी न किसी मैच या पारी में अपना सहयोग दिया है। लेकिन वहीं एक खिलाड़ी ऐसा है, जो हर मैच में फ्लॉप हो रहा है और भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है।

मगर इसके बावजूद उसकी कहीं भी चर्चा नहीं की जा रही है। तो आइए उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसके आउट ऑफ़ फॉर्म होने की वजह से टीम इंडिया को काफी नुकसान हो रहा है।

इस खिलाड़ी को हो रहा है नुकसान

rishabh pant test

दरअसल, जिस खिलाड़ी के आउट ऑफ़ फॉर्म होने की वजह से टीम इंडिया को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। मालूम हो कि ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में 5 पारियों में अभी तक एक भी भारत 50 रनों का आंकड़ा टच नहीं किया है।

इसके वजह से भारत का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर दिखाई दे रहा है और टीम इंडिया एक के बाद एक मैचों में हार की कगार पर खड़ी दिखाई दे रही है। पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा और वह तीसरे मैच में भी हार सकती थी। मगर बारिश के वजह से मैच ड्रा हो गया था।

आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं ऋषभ पंत

बता दें कि ऋषभ पंत मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अब तक 3 मैचों की 5 पारियों में 19.20 की औसत और 60.00 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 96 रन बनाए हैं। इस बीच उनका बेस्ट स्कोर 37 रनों का रहा है। इसके अलावा हर बार वह काफी कम स्कोर पर आउट हुए हैं। पंत को भारत की बल्लेबाजी क्रम का बैकबोन कहा जाता है। ऐसे में उनका फ्लॉप होना टीम के लिए मुसीबतें बढ़ा रहा है।

चौथे टेस्ट पर होंगी सभी की निगाहें

मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होने जा रहा है और भारत का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि इंडियन टीम इस मैच में कैसा प्रदर्शन करेगी। साथ ही उम्मीद रहेगी कि ऋषब पंत फॉर्म में लौट आएं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4..’ जमकर हुई चौके-छक्कों की बारिश, ODI मैच में बने 601 रन, इतिहास के हैरतअंगेज मुकाबले में 115 रन से जीता भारत