Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

AUS vs SA 3rd ODI Match Prediction: इस टीम के सिर सजेगा जीत का सेहरा, पहली इनिंग का स्कोर होगा 300+

AUS vs SA

AUS vs SA: मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वहां पर दोनो टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें अफ्रीकी टीम ने बाजी मारी। सीरीज में साउथ अफ्रीका 2-0 से आगे और टीम ने पहले ही सीरीज को अपने नाम कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल खेला जाना है। यह मैच केवल एक औपचारिकता है। अफ्रीका ने पहले ही सीरीज को अपने नाम कर लिया है और कल खेले जाने वाला यह मैच ऑस्ट्रेलिया की साख बचाने का आखिरी मौका होगा। इस आर्टिकल में हम आपको AUS vs SA के बीच आखिरी मैच की भविष्यवाणी के बारे में बताने वाले हैं कि कौन सी टीम इस मैच में बाजी मारेगी।

AUS vs SA पिच रिपोर्ट

AUS vs SA

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मुकाबला 24 अगस्त को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना मैदान पर खेला जाएगा। मैच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। मैके की यह पिच बल्लेबाजी सहायक होती है। इस मैदान पर टीमें उच्च स्कोर कर सकती हैं। चूकि मैदान बल्लेबाजी सहायक है तो यहां पर फैंस को लंबे-लंबे छक्के और चौके देखने को मिलेंगे। इस मैदान पर अभी तक केवल एक ही वनडे मैच खेला गया है। इस सीरीज का ही दूसरा मुकाबला इस मैदान पर खेला गया है।

AUS vs SA वेदर रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी मैच 24 अगस्त को खेला जाना है। अगर वेदर एक्सपर्ट्स की माने तो इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि हवा तेज रहेगी और हवा में नमी पाई जा सकती है। जिस कारण खिलाड़ियों को मैदान पर परेशानी हो सकती है।

AUS vs SA Head to Head

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच कुल 112 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने 51 मैच में बाजी मारी है तो वहीं अफ्रीकी टीम ने 57 मैच में जीत का स्वाद चखा है। इसके अलावा 3 मैच टाई रहे तो वहीं एक मैच रद्द हो गया। दोनो टीमों के बीच ये सभी मुकाबले काफी रोचक रहे हैं।  जिनमें यह साफ देखा जा सकता कि अफ्रीकी टीम कंगारूओं पर भारी पड़ रही है।

इस टीम के सिर सजेगा जीत का सेहरा

इस सीरीज के शुरुआत 2 मुकाबले और ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच के आंकड़ो को देखकर यह अनुमान  लगाना मुश्किल नहीं होगा कि अगले मैच में कौन सी टीम बाजी मारेगी। आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि अगले मैच में साउथ अफ्रीका बाजी मार सकती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआती दोनो ही मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका ने दोनो मैच को बड़े अंतर से जीता है। अफ्रीका ने पहले मैच को 98 रनों तो वहीं दूसरे मैच को 84 रनो से बाजी मारी थी।

पहली पारी में बन सकता है 300+ स्कोर

इस सीरीज की स्थिती देखकर यह संभावना जताई जा रही है कि कल के मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 का आकंड़ा पार कर सकती है। वह बड़ी ही आसानी से विपक्षी टीम को 300 प्लस का टारगेट दे सकती है। दरअसल, इस सीरीज के शुरुआती दोनो ही मैच हाईस्कोरिंग रहे हैं। दोनो मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की, जिसमें पहले मैच में उसने 296 रन बनाए तो वहीं दूसरे मैच में 277 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: AUS vs SA 3rd ODI Match Preview: प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मौसम का हाल, विजेता टीम का नाम भी जानें

AUS vs SA 3rd ODI के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

टेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, सेनुरन मुथुस्वामी, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, क्वेना मफाका

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स केरी, आरोन हार्डी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, मैथ्यू कुहनेमन, जेवियर बार्टलेट

AUS vs SA 3rd ODI के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, आरोन हार्डी, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

FAQs

AUS vs SA तीसरा मैच कहां खेला जाना है?
AUS vs SA तीसरा मैच ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके में खेला जाना है।
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कौन हैं?
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श हैं।

यह भी पढ़ें: 2027 का वर्ल्ड कप शेड्यूल हुए घोषित, ICC ने जारी किया 54 मैचों का कार्यक्रम

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!