टीम इंडिया (Team India) इस समय चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना मुकाबला खेल रही है और इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम क्वालिफ़ाई कर चुकी है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपना मुकाबला किस टीम के खिलाफ खेलेगी ये अभी तक तय नहीं हुआ है और इसी वजह से आईसीसी ने एक बड़ा फैसला कर लिया है।
दरअसल बात यह है कि, सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) अपना मुकाबला दुबई के मैदान में खेलेगी और इस मुकाबले में भारतीय टीम या तो दक्षिण अफ्रीका या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी। मगर इस समय दोनों ही टीमें दुबई अआ पहुंची हैं और सभी समर्थक इस फैसले के बाद बेहद ही सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार टीम मैनेजमेंट के द्वारा यह फैसला क्यों किया गया है।
Team India ने पहले ही कर लिया है सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई
टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में अपना मुकाबला 4 मार्च के दिन खेलते हुए दिखाई देगी और सभी समर्थक इस मैच को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है और इसी वजह से सभी टीमों को भारतीय टीम से मुकाबले के लिए दुबई आना पड़ रहा है। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है और ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला यह तय करेगा कि, भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपना मुकाबला किस टीम के खिलाफ खेलेगी।
Team India से सेमीफाइनल खेलने के लिए आई दोनों टीमें
टीम इंडिया (Team India) तो सेमीफाइनल मुकाबला किसी एक ही टीम के खिलाफ खेलेगी लेकिन इस समय ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें दुबई में मौजूद हैं। दरअसल बात यह है कि, अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो फिर 4 जुन को टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।
वहीं अगर इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो फिर भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भिड़ती हुई दिखाई देगी। इस अजीब समीकरण की वजह से सभी समर्थक बेहद ही उत्साहित हैं कि, भारतीय टीम अपना मुकाबला किस टीम के खिलाफ खेलेगी।
इसे भी पढ़ें – इंटरनेशनल क्या रणजी क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है ये खिलाड़ी, अगरकर-गंभीर की मेहरबानी से निरंतर मिलता है टीम इंडिया में मौका