Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, स्मिथ (कप्तान), हेड, मानर्स, ग्रीन, स्टार्क…

मेलबर्न टेस्ट के लिए Australia की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, स्मिथ (कप्तान), हेड, मानर्स, ग्रीन, स्टार्क...

Australia Cricket Team: एशेज 2025-26 में अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा और उसने पहले तीन टेस्ट जीतकर 3-0 की अजेय बढ़त के साथ ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी दो मैच शेष हैं। इस सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाना है, जिसे जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम 4-0 की बढ़त लेना चाहेगी।

अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने उन 12 खिलाड़ियों के नामों का खुलासा कर दिया है, जिनमें से 11 को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने स्क्वाड में शामिल इन 3 खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

मेलबर्न टेस्ट के लिए Australia की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, स्मिथ (कप्तान), हेड, मानर्स, ग्रीन, स्टार्क...

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज के चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का चयन किया था, जिसमें कुछ बदलाव भी हुए थे। कप्तान पैट कमिंस और ऑफ स्पिनर नाथन लायन को जगह नहीं दी गई थी। कमिंस चोट के कारण एशेज के दोनों मैच का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि लायन को इंजरी के कारण सर्जरी करानी होगी। इसी वजह से इन दोनों की जगह झाई रिचर्डसन और टॉड मर्फी को स्क्वाड शामिल जगह दी गई थी।

हालांकि, अंतिम 12 खिलाड़ियों में टॉड मर्फी जगह बनाने में कामयाब रहे। उनके साथ जोश इंग्लिस और ब्यू वेब्स्टर को भी नहीं चुना गया है। मर्फी को बाहर रखने का मतलब है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ऑल पेस अटैक की रणनीति से उतरेगा, जैसा उसने पिंक बॉल टेस्ट में किया था।

इन 3 पेसर्स के बीच मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड का साथ देने की रेस

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने जिन 12 खिलाड़ियों को चुना है, उसमें प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड भी शामिल हैं। इन दोनों का काफी हद तक खेलना तय हैं लेकिन अन्य दो स्पॉट के लिए झाई रिचर्डसन, माइकल नेसर और ब्रेंडन डॉगेट के बीच चुनाव होना है। रिचर्डसन काफी समय बाद टीम में वापस आए हैं। वहीं, नेसर और डॉगेट मौजूदा सीरीज में खेल चुके हैं। देखना होगा कि इनमें से किन 2 को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है।

स्टीव स्मिथ की वापसी के बावजूद उस्मान ख्वाजा को किया गया रिटेन

एडिलेड में खेले गए टेस्ट में स्टीव स्मिथ को मैच से पहले वर्टिगो की समस्या हुई और इसी वजह से वो मुकाबले से बाहर हो गए थे। उनकी जगह आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। ख्वाजा ने मौके का पूरा फायदा उठाया और पहली पारी में 82 व दूसरी पारी में 40 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। यही कारण है कि चौथे टेस्ट में स्मिथ की वापसी के बावजूद ख्वाजा को रिटेन किया गया है।

हालांकि, ख्वाजा नंबर 4 की बजाय नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। ख्वाजा को रिटेन किए जाने के कारण जोश इंग्लिश को ड्रॉप कर दिया गया। वहीं, ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए रखा गया है। ग्रीन अपने टेस्ट करियर में पहली बार इसी पोजीशन पर खेलते नजर आएंगे।

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) द्वारा चुने गए 12 खिलाड़ी

ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन

FAQs

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 12 में किन खिलाड़ियों को नहीं चुना है?
जोश इंग्लिस, टॉड मर्फी और ब्यू वेब्स्टर
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज के चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान कौन होगा?
स्टीव स्मिथ

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4…. विजय हजारे मैच में चमके रोहित शर्मा, 94 बॉल में खेली तूफानी 155 रन की पारी, जड़े 9 छक्के 18 चौके

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!