Australia Squad For 4th Ashes Test: एशेज 2025-26 का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। इस मैच की अहमियत सीरीज के नतीजे के लिहाज से ज्यादा नहीं हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही शुरुआत के तीनों मैच जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। हालांकि, कंगारू टीम का प्रयास अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का होगा।
इसी उद्देश्य से बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें उम्मीद के मुताबिक कुछ बदलाव देखने को मिले हैं और कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ इंजर्ड नाथन लायन को भी शामिल नहीं किया गया है।
एशेज के शेष दोनों मैचों से पैट कमिंस बाहर

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस काफी समय से बैक इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी वजह से वो मौजूदा एशेज के पहले दो टेस्ट में नहीं खेले थे लेकिन एडिलेड में सीरीज के लिहाज से अहम मुकाबले में उतरे और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच के बाद कमिंस ने हिंट दिया था कि वो शायद बॉक्सिंग डे टेस्ट में ना खेलें लेकिन अब वो इस मैच के साथ-साथ सिडनी में 4 जनवरी से होने वाले पांचवें व आखिरी टेस्ट का भी हिस्सा नहीं होंगे।
पैट कमिंस के एशेज के शेष दो मैचों से बाहर होने की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने की। मैकडोनाल्ड ने कहा,
“वह सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे। उनकी वापसी को लेकर हमने काफी समय पहले चर्चा की थी। हां, हम थोड़ा जोखिम ले रहे थे। अब हमने सीरीज जीत ली है, और यही हमारा लक्ष्य था। उन्हें और जोखिम में डालना और उनकी दीर्घकालिक स्थिति को खतरे में डालना हम नहीं चाहते। पैट इस बात से पूरी तरह सहमत हैं। अगर उन्हें तैयारी के दौरान भी कोई दिक्कत आती, तो हम उन्हें तुरंत आराम दे देते।”
स्टीव स्मिथ फिर से संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया (Australia) की कमान
पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में एशेज के पहले दोनों टेस्ट में अनुभवी स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की थी और अब एक बार फिर से वो इस जिम्मेदारी को उठाएंगे। तीसरे टेस्ट में स्मिथ चक्कर, मतली और संतुलन (बैलेंस) की समस्या के कारण नहीं खेल पाए थे लेकिन अब उनकी चौथे टेस्ट के लिए वापसी हुई है। स्मिथ के आने से ऑस्ट्रेलिया (Australia) की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी। हालांकि, देखने वाली बात होगी कि उनके आने से उस्मान ख्वाजा को लेकर क्या फैसला किया जाता है, जिन्होंने एडिलेड में अच्छा प्रदर्शन किया था।
कमिंस और लायन की जगह इन दो खिलाड़ियों को चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्क्वाड में मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के लिए पैट कमिंस और नाथन लायन की जगह झाई रिचर्डसन व टॉड मर्फी को शामिल किया है। इंजरी से उबरकर रिचर्डसन अब वापस आ चुके हैं और उन्होंने पहले तीन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ट्रेनिंग भी की थी। ऐसे में अब वो चार साल बाद प्लेइंग 11 में जगह पा सकते हैं। वहीं, फील्डिंग के दौरान इंजरी का शिकार होने वाले लायन को सर्जरी की जरूरत पड़ेगी, इसी वजह से वो चौथे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी गैरमौजूदगी में मर्फी को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है, जो साल की शुरुआत में श्रीलंका दौरे पर खेलते नजर आए थे।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर
The Boxing Day Test squad is here! 👀 🎅
Full story 👉 https://t.co/QWAKwKJ7tC pic.twitter.com/GJcpkYzb2O
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 23, 2025
FAQs
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किन दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया है?
बॉक्सिंग डे टेस्ट कहां होना है?
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन के पिता का हुआ निधन