Australia Squad For 2nd Ashes Test: एशेज ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हो रहा है। इस सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हुई थी और पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया। इस मुकाबले में 8 विकेट की बड़ी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है। अब दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाना है।
गाबा में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज (Ashes) के दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक सप्ताह पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस मैच के लिए कंगारू टीम ने स्क्वाड में उन्हीं 14 खिलाड़ियों पर दांव लगाया है, जो पर्थ के लिए सिलेक्ट हुए थे।
Ashes के दूसरे टेस्ट में भी कप्तानी की जिम्मेदारी उठाएंगे स्टीव स्मिथ

इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले गए एशेज (Ashes) के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस फिट ना होने की वजह से नहीं खेल पाए थे और कप्तानी अनुभवी स्टीव स्मिथ ने संभाली थी। उस मैच के दौरान कमिंस ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बने हुए थे और नेट्स में गेंदबाजी करते भी नजर आए थे। माना जा रहा था कि अब ब्रिस्बेन में कमिंस की वापसी देखने को मिल सकती है लेकिन उनकी वापसी का इन्तजार फिर से बढ़ गया है।
पैट कमिंस अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, इसी वजह से एशेज (Ashes) में एक बार फिर स्टीव स्मिथ कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि, स्क्वाड का हिस्सा ना होने के बावजूद कमिंस ब्रिस्बेन जाएंगे और टीम के साथ अभ्यास करेंगे। कमिंस के अलावा इंजरी के कारण जोश हेजवालवुड भी दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे।
खराब प्रदर्शन के बावजूद Ashes के दूसरे टेस्ट के लिए उस्मान ख्वाजा को किया गया रिटेन
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज (Ashes) के दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने खराब फॉर्म से जूझ रहे उस्मान ख्वाजा को बरकरार रखा है। इस ओपनिंग बल्लेबाज का प्रदर्शन पिछले दो साल से काफी साधारण रहा है और पिछले 17 टेस्ट मुकाबलों में सिर्फ एक शतकीय पारी ही आई है। पर्थ में खेले गए टेस्ट में ख्वाजा दोनों पारियों में ओपनिंग के लिए नहीं आए और सिर्फ एक पारी में बल्लेबाजी की, जिसमें 2 रन बनाकर आउट हो गए।
माना जा रहा था कि शायद उस्मान ख्वाजा को अब ड्रॉप कर दिया जाएगा लेकिन चयन समिति ने उन्हें एक और मौका देने का फैसला किया है। ऐसे में ब्रिस्बेन टेस्ट ख्वाजा के लिए करो या मरो वाला साबित हो सकता है।
इन खिलाड़ियों को भी ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए मिला मौका
एशेज (Ashes) के दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी विभाग में कप्तान स्मिथ और ख्वाजा के साथ जेक वेदराल्ड, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन भी हैं। वहीं, पेस ऑलराउंड के रूप में कैमरन ग्रीन और ब्यू वेबस्टर को बरकरार रखा गया है। विकेटकीपर एलेक्स कैरी के साथ जोश इंग्लिश भी मौजूद हैं, जो एक रिजर्व बैटर भी हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट और माइकल नेसर को जगह मिली है। वहीं, एकमात्र स्पिनर के रूप में नाथन लायन को चुना गया है।
एशेज (Ashes) के दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर
REVEALED 🚨
Australia has named an unchanged squad for the second Ashes Test at the Gabba.
But will there be any changes to the starting XI that toppled England last week? 🤔
MORE 👉 https://t.co/LiXiq9wbDm#Ashes pic.twitter.com/gNfsxBLTlX
— Fox Cricket (@FoxCricket) November 28, 2025
FAQs
ऑस्ट्रेलिया ने किस 36 वर्षीय खिलाड़ी को एशेज के दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान बनाया है?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट कब से शुरू होना है?
यह भी पढ़ें: U19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, CSK का खिलाड़ी बना कप्तान, 14 साल के सूर्यवंशी को भी मौका