Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अंतिम 4 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की 3 अलग-अलग टीम का हुआ ऐलान, देखें तीनों 15-15 सदस्यीय टीम

अंतिम 4 टी20 मैचों के लिए Australia की 3 अलग-अलग टीम का हुआ ऐलान, देखें तीनों 15-15 सदस्यीय टीम

Australia’s Squads For Last 4 T20Is: ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर भारत की मेजबानी कर रहा है। इस दौरान उसने 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हराया। अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में हुई।

सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और इसे रद्द करना पड़ा। अब फैंस को उम्मीद है कि शेष 4 मैचों में बारिश बाधा ना बने ताकि उन्हें पूरा एक्शन देखने को मिले। चलिए पहले आपको शेष सीरीज का पूरा शेड्यूल बताते हैं।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 सीरीज के शेष मैचों का कुछ ऐसा है शेड्यूल

Australia vs India T20I Series

कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (India vs Australia T20I Series) का आगाज हुआ। अब इसके अगले 4 मैचों का एक्शन बाकी है। सीरीज का दूसरा टी20 31 अक्टूबर को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। इसके बाद, तीसरा टी20 2 नवंबर को होबार्ट के बेलेरीव ओवल होना है।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बिल पिप्पेन ओवल, गोल्ड कोस्ट में 6 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद, सीरीज का पांचवां व आखिरी टी20 मैच 8 नवंबर को गाबा, ब्रिस्बेन में होगा।

Australia ने टी20 सीरीज के शेष मैचों के लिए स्क्वाड में किए कई फेरबदल

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अलग-अलग स्क्वाड घोषित किए हैं। इसकी बड़ी वजह नवंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज है। ऑस्ट्रेलिया एशेज को ध्यान में रखते हुए अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों को रोटेट कर रहा है, वहीं एडम जम्पा पारिवारिक कारणों से पहले मैच का हिस्सा नहीं थे। उनके आगे भी खेलने पर संशय बना हुआ है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह लेग स्पिनर तनवीर सांघा को शामिल कर लिया।

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को सिर्फ पहले दो मैच के लिए ही चुना गया था। यानी वो मेलबर्न टी20 के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, सीन एबॉट भी सिर्फ पहले तीन टी20 के लिए ही स्क्वाड में शामिल किए गए थे। महली बियर्डमैन और ग्लेन मैक्सवेल की आखिरी के तीन टी20 के लिए स्क्वाड में वैसे होगी।

वहीं, चौथे और पांचवें टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड से बेन ड्वार्शिस भी जुड़ेंगे। इसके अलावा मैट शॉर्ट की फिंगर इंजरी के कारण बेन मैकडरमॉट को भी स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है।

आखिरी 4 टी20 के लिए Australia के 3 अलग-अलग स्क्वाड पर एक नजर

चलिए हम आपको मैचों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग स्क्वाड के बारे में बताते हैं:

दूसरे टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) का स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और तनवीर सांघा

तीसरे टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया  (Australia) का स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, टिम डेविड, नाथन एलिस, ग्लेन मैक्सवेल ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और तनवीर सांघा

चौथे और पांचवें टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) का स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और तनवीर सांघा

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टी20 मैच कब होना है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टी20 मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होना है।
टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड से कौन सा प्रमुख खिलाड़ी चला जाएगा?
टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: मिथुन मन्हास ने भारत-अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए उठाया ऐतिहासिक कदम, दुनिया में पहली बार दिखेगा ऐसा अजूबा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!