Australia’s Batter played 437 runs innings: ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट इतिहास काफी सुनहरा रहा है। कोई भी टीम चाहेगी कि उसे वैसी ही सफलता हासिल हो जैसी ऑस्ट्रेलिया को मिली। इस टीम ने अपने दम पर विरोधियों को सालों तक तंग किया और आज भी खतरा बनी रहती है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) की कामयाबी के पीछे कई दिग्गजों का भी हाथ रहा, जिसमें सर डॉन ब्रैडमैन, रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न, स्टीव वॉ और ग्लेन मैक्ग्रा समेत तमाम नाम शामिल हैं।
Australia के लिए कुछ दिग्गज घरेलू क्रिकेट में रहे जबरदस्त तरह से कामयाब
हर देश में काफी सारे खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा डोमेस्टिक में सफल रहते हैं। जैसे भारत में वसीम जाफर, आकाश चोपड़ा, विनय कुमार जैसे कई नाम हुए, जिनका इंटरनेशनल करियर कुछ खास नहीं रहा लेकिन डोमेस्टिक के दिग्गज माने जाते हैं। यही कहानी ऑस्ट्रेलिया में भी देखने को मिलती है, जहां घरेलू क्रिकेट में कई खिलाड़ियों रनों का अंबार लगाने में सफल रहे लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय करियर कुछ खास नहीं रहा।
ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बिल पोंसफोर्ड के साथ भी हुआ, जिन्होंने डोमेस्टिक में इतने सारे रन बनाए लेकिन इंटरनेशनल में ज्यादा मैच नहीं खेले। पोंसफोर्ड का जन्म 19 अक्टूबर 1990 को हुआ और उन्होंने 90 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। हालांकि, शेफील्ड शील्ड में खेली गई उनकी एक पारी आज भी याद की जाती है। बता दें कि शेफील्ड शील्ड ऑस्ट्रेलिया का प्रमुख घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट है।
437 रनों की पारी खेलकर बिल पोंसफोर्ड ने मचा दिया था तहलका
बिल पोंसफोर्ड ने 1920/21 में विक्टोरिया के लिए खेलने वाले अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। पोंसफोर्ड ने कुछ ही समय में घरेलू टीम में खास जगह बना ली और लगातार खेलते नजर आने लगे। उनके बल्ले से 1927 में क्वींसलैंड के खिलाफ खेले गए शेफील्ड शील्ड मैच में एक ऐसी पारी आई, जिससे उनका नाम क्रिकेट इतिहास से अमर हो गया।
मेलबर्न में खेले गए मैच में क्वींसलैंड ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी का चयन किया और यह फैसला बिल पोंसफोर्ड की वजह से उसके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं साबित हुआ। पोंसफोर्ड ने विपक्षी गेंदबाजों के सामने खूंटा गाड़ दिया और शतक, दोहरा शतक फिर तिहरा शतक और फिर 400 का आंकड़ा भी पार कर लिया। इस दिग्गज ने आउट होने से पहले 621 गेंदों में 437 रनों की पारी खेली, जिसमें 42 चौके शामिल रहे।
बिल पोंसफोर्ड की ऐतिहासिक पारी की बदौलत विक्टोरिया ने अपनी पहली पारी में 793 रन बनाए, जिसके जवाब में क्वींसलैंड की टीम सिर्फ 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 604 रन से पिछड़ने के कारण क्वींसलैंड को फॉलोऑन खेलना पड़ा और उसने अपनी दूसरी पारी में 407 रन बनाए, फिर भी मैच में एक पारी व 197 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
कुछ ऐसा रहा बिल पोंसफोर्ड का करियर
बिल पोंसफोर्ड का करियर डोमेस्टिक में ज्यादा चला लेकिन इंटरनेशनल में वह बहुत अधिक मैच नहीं खेले। फर्स्ट क्लास में पोंसफोर्ड ने 162 मैचों में 235 पारियां खेली और 65.18 की औसत से 13819 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 47 शतक और 43 अर्धशतक आए। वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए 1924 से 1934 के बीच दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 29 टेस्ट की 48 पारियों में 48.22 की औसत से 2122 रन बनाए। उन्होंने 7 शतक और 6 अर्धशतक भी टेस्ट में जड़े।
FAQs
Australia के लिए बिल पोंसफोर्ड ने अपना आखिरी टेस्ट किस टीम के खिलाफ खेला था?
बिल पोंसफोर्ड ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कितनी बार पारी में 400 रनों का आंकड़ा पार किया था?
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद टेस्ट खेले थे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कप्तान गिल ने दिल्ली टेस्ट से हटाने का बनाया प्लान