Travis Head

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) को इस समय वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. ट्रेविस हेड ने भारत को साल 2023 का वर्ल्ड कप फाइनल हराने में अहम भूमिका निभाई थी. जिस कारण से ट्रेविस हेड (Travis Head) की गिनती इस समय वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप बल्लेबाजों में होती है.

आज हम आपको एक ऐसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के बारे में बताने वाले है जिनके बारे में माना जाता है कि यह ट्रेविस हेड (Travis Head) से भी खतरनाक है. उस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एक वनडे मुकाबले में 15 चौके और 23 छक्के की मदद से अपनी पारी में 257 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था.

Advertisment
Advertisment

डार्सी शॉर्ट के एक वनडे मुकाबले में खेली 257 रनों की पारी

Travis Head

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड के बीच हुए के वनडे मुकाबले में डार्सी शॉर्ट (D’Arcy Short) ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से खेलते हुए 148 गेंदों पर 257 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 257 रनों की पारी में डार्सी शॉर्ट (D’Arcy Short) ने 15 चौके और 23 छक्के की मदद से अपनी 257 रनों के पारी के दौरान 173 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. डार्सी शॉर्ट की इस 257 रनों की पारी की मदद से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पारी के 50 ओवर के अंत में 387 रन बनाए थे.

Travis Head

डार्सी शॉर्ट की पारी की बदौलत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया मुकाबला

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड के बीच खेले गए उस मुकाबले में डार्सी शॉर्ट (D’Arcy Short) के दोहरे शतक की मदद से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने क्वींसलैंड के सामने 388 रनों का टारगेट रखा लेकिन इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए क्वींसलैंड की टीम ने 271 रन बनाए थे. जिस कारण से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यह वनडे मुकाबला 116 रनों से अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ ऐसा रहा है डार्सी शॉर्ट का करियर

डार्सी शॉर्ट (D’Arcy Short) की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू साल 2018 में किया था. साल 2018 में ही डार्सी शॉर्ट ने वनडे क्रिकेट में भी अपना डेब्यू मुकाबला खेला था. डार्सी शॉर्ट ने इस दौरान इंटरनेशनल लेवल पर 8 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले है. 8 वनडे मैच में डार्सी शॉर्ट ने 30 की औसत से 211 रन बनाए है वहीं टी20 इंटरनेशनल में डार्सी शॉर्ट ने 118 की मामूली स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 642 रन बनाए है.

यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड के खिलाफ अब 3 ODI भी खेलेगा भारत, रोहित-कोहली का नाम गायब, राहुल-अय्यर बरकरार, ये होगी 15 सदस्यीय टीम