RCB

RCB: वर्ल्ड क्रिकेट टीम में अधिक ICC खिताब जीतने वाली टीम ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत अर्जित करके WTC FINAL 2025 में अपनी जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम हाल ने हाल ही में पैट कमिंस की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है.

वहीं टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय ट्रेविस हेड (Travis Head) के साथ एक ताबड़तोड़ ओपनर की खोज में है जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हेड के अंदाज में बल्लेबाजी करके पावरप्ले में ही मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया के झोली में डाल दे. इसी बीच खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया का एक बल्लेबाज जो टी20 फॉर्मेट में जल्द ही डेब्यू कर सकता है तो उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी में इस टी20 स्टार खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है.

मिचेल ओवन ने बिग बैश में होबार्ट हरीकेंस को बनाया चैंपियन

RCB

बिग बैश लीग (Big Bash) के फाइनल मुकाबले में होबार्ट हरीकेंस के ओपनर बल्लेबाज मिचेल ओवन (Mitchell Owen) ने सिडनी थंडर्स के द्वारा सेट किए गए 183 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 48 गेंदों पर 257.14 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए. अपनी इस 108 रनों की पारी में मिचेल ओवन ने 6 चौके और 11 छक्के लगाए. जिसकी मदद से होबार्ट हरीकेंस ने 14.2 ओवर में फाइनल मुकाबला अपने नाम करके पहली बार अपनी टीम को चैंपियन बनाया.

बिग बैश के संस्करण में मिचेल ओवन ने बल्ले से किया कमाल

होबार्ट हरीकेंस के लिए ओपनिंग करते हुए मिचेल ओवन (Mitchell Owen) ने इस संस्करण में खेले 11 मुकाबले में 45.20 की औसत और 203 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 452 रन बनाए. मिचेल ओवन ने इस दौरान इस संस्करण में 2 शतक भी लगाए. जिसके बाद मीडिया में खबर आ रही है कि मिचेल ओवन को कई आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती है.

RCB के लिए खेलते हुए नजर आ सकते है मिचेल ओवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL 2025 Auction) में इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकब बेथल को 2.6 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था लेकिन हाल के समय में जारी इंग्लैंड टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में जैकब किसी समस्या के कारण प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो पाए थे. ऐसे में अगर जैकब (Jacob Bethell) आने वाले मुकाबले की खेलते हुए नजर नहीं आते है तो RCB उनके रिप्लेसमेंट पर मिचेल ओवन को अपने साथ जोड़ने का फैसला कर सकती है.

यह भी पढ़े: बुमराह बाहर! सिराज की एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी में अब कुछ ऐसा दिखेगा 15 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वाड