Australia Cricket Team Squad For Hong Kong Sixes 2025: 7 नवंबर से हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है और इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। 2025 हांगकांग सिक्सेस के लिए ऑस्ट्रेलिया की 7 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है और इस टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
इन सभी खिलाड़ियों को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है एक 33 साल के खिलाड़ी को। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जो 2025 हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) की कप्तानी करता नजर आएगा।
इन 7 खिलाड़ियों को मिला है टीम में मौका

हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के स्क्वाड में जिन 7 खिलाड़ियों को मौका मिला है वो एलेक्स रॉस, बेन मैकडरमॉट, जैक वुड, निक हॉब्सन, क्रिस ग्रीन, विलियम बोसिस्टो और एंड्रयू टाय हैं।
इस खिलाड़ी को बनाया गया है कप्तान
ज्ञात हो कि जिस खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है वह कोई और नहीं बल्कि 33 साल के एलेक्स रॉस हैं, जो कि आज तक कभी भी ऑस्ट्रेलिया की सीनियर क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के लिए डेब्यू नहीं कर सके। हालांकि डोमेस्टिक क्रिकेट और बिग बैश लीग में उन्होंने अपने बल्ले से काफी तहलका मचा रखा है और अब वो हांगकांग सिक्सेस 2025 में कमाल करते नजर आएंगे।
🇦🇺 Australia squad for 2025 🇭🇰 Hong Kong Sixes pic.twitter.com/W14gJX4QFA
— Associate Chronicles (@AssociateChrons) November 1, 2025
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, CSK से खेले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका
कुछ ऐसा है एलेक्स रॉस का क्रिकेट करियर
एलेक्स रॉस के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वह काफी बेहतरीन है। अब तक उन्होंने 144 टी20 मैचों की 129 पारियों में 2819 रन बनाए हैं। उन्होंने 89 के बेस्ट स्कोर के साथ 14 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 28.19 की औसत और 126.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। लिस्ट ए में उन्होंने 51 मैचों की 46 पारियों में 1103 रन बना रखे हैं। इस बीच उनका बेस्ट स्कोर 110 रनों का है।
उन्होंने एक शतक के साथ 6 अर्धशतक भी जड़े हैं। 50 ओवर क्रिकेट में उनका औसत 29.02 और स्ट्राइक रेट 80.10 का रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 18 मैचों की 33 पारियों में 868 रन बनाने का कारनामा कर रखा है। इस बीच 92* के बेस्ट स्कोर के साथ उन्होंने 6 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं।उनका औसत 28.00 और स्ट्राइक रेट 58.68 का रहा है।
7 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगा टूर्नामेंट
बताते चलें कि हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट की शुरुआत 7 नवंबर से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) अपना पहला मैच यूएई और दूसरा मैच इंग्लैंड के साथ खेलते नजर आएगी। यह टूर्नामेंट 7 नवंबर को शुरू होकर 9 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि कौनसी टीम इस बार चैंपियन बनेगी।
हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए Australia का स्क्वाड
एलेक्स रॉस (कप्तान), बेन मैकडरमॉट, जैक वुड, निक हॉब्सन, क्रिस ग्रीन, विलियम बोसिस्टो और एंड्रयू टाय।
FAQs
हांगकांग सिक्सेस 2025 में ऑस्ट्रेलिया को कौन लीड करेगा?
यह भी पढ़ें: WTC 2025-27 के लिए भारत के शेड्यूल और डेट का हुआ ऐलान, इन 4 टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया