Australia : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) अच्छे लय में नजर आ रही है. वहीं अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला सेमीफाइनल का होने जा रहा है. टीम इंडिया के दिग्गज अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले खेलने वाले हैं. वहीं दोनों टीमें के बीच 4 अक्टूबर के दिन सेमीफाइनल का मुकाबला होना है.
सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस मुकाबले को लेकर काफी मेहनत में लगी हुई है. वहीं इस बड़े मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम ने आप स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है. भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने क्या बदलाव किया है आइए आपको बताते हैं.
कूपर को किया शामिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम भी जीत के लिए कुछ बड़ा करने जा रही है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत से मुकाबला खेलने से पहले ही एक ऐसा बदलाव कर दिया है जिससे भारत को बड़ा नुकसान हो सकता है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने स्क्वॉड में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल कर दिया है जो भारत के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने स्क्वॉड में कूपल कोनोली को स्क्वॉड में शामिल किया है.
शॉर्ट की जगह पर लाए गए कूपर
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के ये ऑल राउंडर टीम में मैथ्यू शॉर्ट (Mathew Short) की जगह लिए गए हैं. गौरतलब हो कि मैथ्यू शॉर्ट अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे जिसके विकल्प में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ऑल राउंडर कूपल कोनोली को टीम में शामिल किया है. कूपल कोनोली टीम के साथ बतौर ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर थे. वहीं अब जरूरत पड़ने पर टीम ने उन्हें याद किया है. देखने वाली बात होगी की आखिर कूपल अपने टीम के लिए क्या कुछ बड़ा प्रर्शन करते हैं.
सेमीफाइनल मुक़ाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुईस, नाथन ऐलिस, जैक फ्रेजर मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा और एडम जंपा.
ये भी पढ़ें – न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बावजूद टीम इंडिया में छाया मातम, इस दिग्गज को टीम छोड़कर लौटना पड़ा भारत