Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए एक महीने पहले टीम का ऐलान, Punjab Kings के सबसे ज्यादा 6 खिलाड़ियों को मिला मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए एक महीने पहले टीम का ऐलान, Punjab Kings के सबसे ज्यादा 6 खिलाड़ियों को मिला मौका

6 Punjab Kings Player In Australia T20I Squad: आईपीएल में लगभग हर प्रमुख टीम के खिलाड़ी खेलते हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का नाम भी शामिल है। इसी वजह से जब भी किसी स्क्वाड की घोषणा होती है तो उसमें आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी जरूर शामिल होते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है, जिसमें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड दौरे के अंतर्गत खेली जाएगी। कंगारू टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दौरे पर 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। इस सीरीज की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी। इसके बाद दूसरा मैच 3 अक्टूबर और तीसरा व आखिरी मैच 4 अक्टूबर को खेला जाना है। सीरीज के सभी मैच माउंट माउंगानुई में खेले जाएंगे। मंगलवार (2 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया, जिसमें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से नाता रखने वाले खिलाड़ियों की लाटरी लग गई।

Punjab Kings के 6 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चुना

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए एक महीने पहले टीम का ऐलान, Punjab Kings के सबसे ज्यादा 6 खिलाड़ियों को मिला मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड पर नजर डाली जाए तो इसमें सबसे ज्यादा पंजाब किंग्स के 6 खिलाड़ियों को मौका मिला है। आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच (Punjab Kings’S Head Coach)बनाया था, इसी वजह से स्क्वाड में साफ़ तौर पर कंगारू खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा देखने को मिली थी।

पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन (Punjab Kings Mega Auction) में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट को खरीदा था। वहीं मिचेल ओवेन को लीग में प्लेऑफ स्टेज के लिए अपने साथ शॉर्ट-टर्म रिप्लेसमेंट के रूप में जोड़ा था। जबकि मैथ्यू शॉर्ट आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते नजर आए थे।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से ताल्लुक रखने वाले इन खिलाड़ियों में से 6 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड में चुना है। हालांकि, नाथन हार्डी को नहीं चुना गया है। उनकी गैरमौजूदगी के पीछे के कारण का नहीं खुलासा किया गया है।

ये खिलाड़ी भी न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में आएंगे नजर

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान नियमित कप्तान मिचेल मार्श ही संभालेंगे। इसके अलावा ट्रेविस हेड, टिम डेविड एडम जंपा और जोश हेजलवुड को भी जगह मिली है। बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहनेमन को भी चुना गया है। वहीं पेस अटैक में हेजलवुड के साथ बार्टलेट के अलावा सीन एबॉट और बेन ड्वार्शिस भी नजर आएंगे।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने संकेत दे दिया है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कौन से खिलाड़ी चयन की दावेदारी में हैं। मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। ऐसे में उनके खेलने की संभावना ही नहीं है। वहीं पैट कमिंस भी बैक इंजरी की समस्या से उबर रहे हैं, इसी वजह से वह एशेज से पहले एक्शन में नजर नहीं आएंगे। शायद यही वजह है कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी नहीं चुना गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 – 1 अक्टूबर, माउंट माउंगानुई
दूसरा टी20 – 3 अक्टूबर, माउंट माउंगानुई
तीसरा टी20 – 4 अक्टूबर, माउंट माउंगानुई

FAQs

ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कितने टी20 मैच खेलने हैं?
ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 3 टी20 मैच खेलने हैं।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का T20I में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है?
T20I में दोनों टीमों के बीच 19 मैच हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 13 और न्यूजीलैंड ने 6 जीते हैं।

यह भी पढ़ें: Team India को भी मिला Akhtar जैसी पेस करने वाला Fast Bowler, हर बॉल डाल रहा 150+, बल्लेबाजों की तोड़ रहा स्टंप और हड्डियां

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!