Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज खिलाड़ी अस्पताल में हुआ भर्ती, हालात गंभीर, लड़ रहा जिंदगी-मौत की जंग

Australia का दिग्गज खिलाड़ी अस्पताल में हुआ भर्ती, हालात गंभीर, लड़ रहा जिंदगी-मौत की जंग

Australian veteran player hospitalised: क्रिकेट जगत को बुधवार (31 दिसंबर) को एक दुखद खबर मिली, जो ऑस्ट्रेलिया से आई है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेमियन मार्टिन की हालत गंभीर बताई जा रह है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है, जहाँ वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। 54 वर्षीय मार्टिन मेनिन्जाइटिस जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो गए हैं और इलाज के लिए उन्हें डॉक्टर्स ने इंडस कोमा में रखा है।

डेमियन मार्टिन (Damien Martyn) की गंभीर स्थिति की खबर सुनकर तमाम फैंस चिंता में पड़ गए हैं, क्योंकि यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सुनहरे युग का अहम हिस्सा था और अपनी नेशनल टीम के लिए 14 साल तक जलवा दिखाता रहा।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज डेमियन मार्टिन की हालत गंभीर

Australia का दिग्गज खिलाड़ी अस्पताल में हुआ भर्ती, हालात गंभीर, लड़ रहा जिंदगी-मौत की जंग

दाएं हाथ के खिलाड़ी डेमियन मार्टिन को लेकर बताया गया कि वह बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) पर बीमार पड़ गए थे और यह जानकारी मंगलवार को सामने आई। मार्टिन मेनिन्जाइटिस नामक बीमारी का शिकार हो गए हैं और फिलहाल उनका इलाज क्वींसलैंड स्थित अस्पताल में चल रहा है। उन्हें इंडस कोमा में रखकर इलाज किया जा रहा है।

बता दें कि मेनिन्जाइटिस एक गंभीर बीमारी है, जिसमें दिमाग और रीढ़ की हड्डी को ढकने वाली झिल्लियों (मेनिन्जीज़) में सूजन आ जाती है। यह सूजन आमतौर पर वायरस, बैक्टीरिया या फंगस के संक्रमण से होती है। मेनिन्जाइटिस के मुख्य लक्षणों में तेज बुखार, बहुत तेज सिरदर्द, गर्दन में अकड़न, उल्टी, रोशनी से परेशानी और भ्रम शामिल हैं। बैक्टीरियल मेनिन्जाइटिस सबसे खतरनाक होता है और समय पर इलाज न मिलने पर जानलेवा भी हो सकता है। इसका इलाज बीमारी के कारण पर निर्भर करता है, जैसे एंटीबायोटिक या अन्य दवाएं। समय पर पहचान और इलाज से मरीज की जान बचाई जा सकती है।

डेमियन मार्टिन के करीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम में उनके साथ खेल चुके दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने बताया,

“उन्हें बेहतरीन इलाज मिल रहा है और (मार्टिन की पार्टनर) अमांडा और उनके परिवार को पता है कि बहुत से लोग उनके लिए प्रार्थना और शुभकामनाएं भेज रहे हैं।”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने भी डेमियन मार्टिन की हालत पर चिंता जताई और उन्हें जल्द अच्छी होने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा,

“डेमियन की बीमारी के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। क्रिकेट एसोसिएशन और पूरे क्रिकेट जगत की शुभकामनाएं इस समय उनके साथ हैं।”

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए डेमियन मार्टिन का करियर रहा शानदार

डेमियन मार्टिन को क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने 1992 से 2006 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेले। छह साल के अंतराल के बाद 2000 में उन्हें टीम में वापस बुलाया गया और वे स्टीव वॉ की शक्तिशाली टीम के अहम खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 2006 में उसी वर्ष की एशेज सीरीज के बीच में संन्यास ले लिया और 13 शतकों सहित 46.37 की औसत से 4406 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का समापन किया।

साल 2003 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा भी डेमियन मार्टिन थे। भारत के खिलाफ फाइनल मैच में मार्टिन ने 84 गेंदों में 88 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और तीसरे विकेट के लिए अपनी टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ 234 रनों की अविजित साझेदारी की थी, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 359/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया था और बाद में भारत को 234 पर ऑल आउट कर 125 रनों से मैच को जीतते हुए वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था।

मार्टिन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 208 मुकाबले खेले। इस दौरान 182 पारियों में 40.80 की औसत 5346 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 शतक और 37 अर्धशतक भी आए।

FAQs

डेमियन मार्टिन किस गंभीर बीमार का शिकार हो गए हैं?
मेनिन्जाइटिस
2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ डेमियन मार्टिन ने कितने रन बनाए थे?
88*

यह भी पढ़ें: सूर्या ही नहीं इन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर भी लग चुके दूसरी लड़कियों को गंदे मैसेज भेजने के आरोप

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!