Australia ODI series: India's new captain and vice-captain announced, Jay Shah handed over the responsibility to these 2 veterans

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज: टीम इंडिया का इस साल का सबसे बड़ा दौरा शुरू होने वाला है और उसमें अब कुछ ही समय बचा है. टीम इंडिया को इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया को नया कप्तान मिला है जिनको चुनने के लिए जय शाह का बड़ा योगदान रहा है.

सिलेक्शन कमिटी ने बड़ी माथा पच्ची के बाद इन दोनों दिग्गजों को ये जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत अहम है क्योंकि टीम इंडिया अभी तक ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में सफल नहीं हुई है.

Advertisment
Advertisment

हरमनप्रीत कौर को दी गयी ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी 1

आपको बता दें, कि ये सीरीज इंडिया वूमेंस और ऑस्ट्रेलिया वूमेंस के बीच खेली जाएगी. इस सीरीज में तीन वनडे मैच होने है जो कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जायेंगे. इस सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है जबकि स्मृति मंधना को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर से ही बाहर हो गयी थी जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया के लीडरशिप ग्रुप में बदलाव किये जा सकते है और हरमनप्रीत कौर से कप्तानी छीनी जा सकती है जबकि स्मृति मंधना से उपकप्तानी छीनी जा सकती है.

शेफाली वर्मा को किया गया ड्राप

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम भेजने का निर्णय लिया है. अगर इस सीरीज में नतीजे टीम इंडिया के हक़ में नहीं आते है तो हरमनप्रीत कौर से कप्तानी छीनी जा सकती है. टीम इंडिया की निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शेफाली वर्मा को टीम से ड्राप कर दिया गया है. शेफाली पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रही है जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

कब कब हैं मैच

आपको बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहला वनडे 5 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला जायेगा, जबकि दूसरा वनडे भी 8 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला जायेगा और सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 11 दिसंबर को पर्थ में खेला जायेगा.

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर के बाद संन्यास का ऐलान करने को राजी हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को अकेले दम पर जिताए कई यादगार मैच