Ashes 2025/26: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एशेज के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला है। पर्थ और ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबलों को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है और अगर उसने तीसरा टेस्ट भी जीत लिया तो फिर अजेय बढ़त हासिल कर लेगी।
हालांकि, 17 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) को बुरी खबर मिली है और तेज गेंदबाज जोश हेजवलवुड सीरीज के शेष मैचों का भी हिस्सा नहीं होंगे। इसकी पुष्टि ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने की है।
एशेज में Australia को नहीं मिलेगा जोश हेजलवुड का साथ

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को एशेज की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लगा था, जब जोश हेजलवुड शेफील्ड शील्ड गेम के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे। हालांकि, बाद में खबर आई कि वो शायद पहले टेस्ट या फिर दूसरे तक फिट हो जाएंगे। हालांकि, इसके बाद वो दोनों टेस्ट से बाहर हो गए और फिर जानकारी मिली कि अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी से रिकवरी के दौरान हेजलवुड अकिलीज़ में समस्या का भी शिकार हो गए हैं। इसी वजह से अब वो एशेज में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे।
मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने इस बात की जानकारी दी कि अब जोश हेजलवुड एशेज में भाग नहीं ले पाएंगे और वो बाहर हो गए हैं। उन्होंने अपडेट देते हुए कहा,
“दुर्भाग्य से, जोश एशेज का हिस्सा नहीं होंगे, उनके लिए यह वाकई बहुत निराशाजनक रहा है। कुछ झटके ऐसे थे जिनकी हमें उम्मीद नहीं थी, और हमें लगा था कि वह इस सीरीज़ में अहम भूमिका निभाएंगे। यह एक बिल्कुल अलग चोट है। यह पिंडली के निचले हिस्से या अकिलीज़ क्षेत्र में है। अब उनकी तैयारी वर्ल्ड कप पर केंद्रित होगी, जो हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण अभियान है।”
एडिलेड में पैट कमिंस की वापसी की पूरी संभावना
ऑस्ट्रेलिया (Australia) को भले ही एकतरफ एशेज से जोश हेजलवुड के बाहर होने की खबर मिली हो लेकिन दूसरी तरफ उनके नियमित कप्तान पैट कमिंस वापसी के करीब हैं और हेड कोच को पूरी उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट में कमिंस जरूर खेलेंगे। कमिंस भी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे थे लेकिन अब वो फिट होने की कगार पर हैं। उनको लेकर मैकडोनाल्ड ने कहा,
“उसका शरीर तैयार है और अगले सप्ताह में कुछ और घटित होने के अलावा, मैं उम्मीद करूंगा कि टॉस के दौरान पैट सिक्का उछलेगा और ब्लेजर पहले नजर आएगा।”
पैट कमिंस काफी समय से कोई भी मुकाबला नहीं खेले हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हेड कोच इसको लेकर चिंतित नहीं हैं। मैकडोनाल्ड ने कमिंस की तैयारी को लेकर कहा,
“पैट के लिए कोई मैच का अवसर नहीं होगा, और यह कुछ ऐसा है जो हमने पैट के साथ पहले भी किया है, लंबे समय तक बाहर रहने के बाद, जहां हमने उसके शरीर के पुनर्निर्माण में कुछ समय और प्रयास लगाया है। वह उस स्तर से काफी आगे था जहां हमने सोचा था कि वह होगा। इसी वजह से उसके ब्रिस्बेन में खेलने को लेकर भी चर्चा हुई। उस टेस्ट मैच से पहले इस पर काफी बहस हुई थी। इसलिए, उसे और आगे बढ़ते हुए देखते हुए, हमें लगता है कि वह एडिलेड की चुनौतियों के लिए वास्तव में अच्छी स्थिति में होगा।”