Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6…, रेड बॉल क्रिकेट में Australia की टीम का कमाल, एक मैच में 1558 रन जड़ क्रिकेट जगत में रचा इतिहास

6,6,6,6,6..., रेड बॉल क्रिकेट में Australia की टीम का कमाल, एक मैच में 1558 रन जड़ क्रिकेट जगत में रचा इतिहास

Australia’s Domestic Team Scored 1558 Runs: कुछ देशों में घरेलू स्तर पर रेड बॉल क्रिकेट को काफी ज्यादा महत्व दिया जाता है। भारत, ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड इस मामले में काफी आगे हैं। भारत में दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी जैसे कुछ अहम टूर्नामेंट खेले जाते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में क्रमशः शेफील्ड शील्ड और काउंटी क्रिकेट का चलन है। इनमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल टीम में भी जगह मिलने के आसार रहते हैं।

बात की जाए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तो इस टीम के आगे आज भी विरोधियों का हाल बेहाल हो जाता है। सीमित ओवरों की क्रिकेट के साथ-साथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा लंबे समय तक रहा है और अभी भी है। इसकी बड़ी वजह ऑस्ट्रेलिया के पास घरेलू क्रिकेट से आए खिलाड़ी हैं, जो आज मैच विनर बनकर टीम को सफलता दिला रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के रेड बॉल सेट-अप में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट की अहमियत बहुत ज्यादा है। इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन के माध्यम से कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला तो कुछ की वापसी भी हुई। शेफील्ड शील्ड का इतिहास भी काफी पुराना है। इसका पहला संस्करण 1892–93 में खेला गया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया के छह राज्य (Australia Six States) की टीमें हिस्सा लेती हैं। इस टूर्नामेंट में कई जबरदस्त रिकॉर्ड भी बने हैं और उनमें से एक जिक्र हम करने जा रहे हैं, जिसको जानकार आपको भी हैरानी होगी।

Australia के घरेलू टूर्नामेंट में विक्टोरिया ने लगाया था रनों का अंबार

6,6,6,6,6..., रेड बॉल क्रिकेट में Australia की टीम का कमाल, एक मैच में 1558 रन जड़ क्रिकेट जगत में रचा इतिहास

आज हम आपको ऐसे मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia)  के घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने वाली टीम विक्टोरिया ने मुकाबले में रनों का अंबार लगा दिया था, साथ ही फर्स्ट क्लास मैच की एक पारी में सबसे बड़े टोटल का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था। यह मैच 1926 में 24 से 29 दिसंबर के बीच न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच मेलबर्न में खेला गया था।

टॉस जीतकर न्यू साउथ वेल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन 221 रन ही बना पाई। ओपनर नॉर्बर्ट फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 52 रनों का योगदान दिया। इसके बाद, जवाब में अपनी पहली पारी खेलने उतरी विक्टोरिया ने इतिहास रचने का काम किया। विक्टोरिया ने अपनी पहली पारी में 1107 का अविश्वसनीय स्कोर बना दिया, जो फर्स्ट क्लास में पारी का सबसे बड़ा टोटल भी है।

इस बड़े स्कोर में ओपनिंग बल्लेबाज बिल पोंसफ़ोर्ड ने सबसे ज्यादा 352 रन का योगदान दिया। इसके अलावा जाइक राइडर ने भी 295 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान बिल वूडफुल ने 133 रनों का योगदान दिया, जबकि स्टॉर्क हेंड्री ने भी 100 रनों की पारी खेली। अल्बर्ट हार्टकोफ़ ने 61 और जॉन एलिस ने भी 63 रनों की पारी खेली।

न्यू साउथ वेल्स को दूसरी पारी में फ्लॉप प्रदर्शन के कारण मिली करारी हार

विक्टोरिया ने अपनी पहली पारी में इतना बड़ा स्कोर बनाकर 886 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। इसके बाद, अपनी दूसरी पारी में भी न्यू साउथ वेल्स के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और पूरी टीम 230 रन बनाकर ढेर हो गई। आर्ची जैक्सन ने नाबाद रहकर 59 रन बनाए लेकिन उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया। न्यू साउथ वेल्स को पारी और 656 रनों से हार झेलनी पड़ी।

इस तरह मैच में न्यू साउथ वेल्स की दोनों पारी के स्कोर 221 और 230 तथा विक्टोरिया के 1107 रन मिलकर कुल 1558 रन बने। विक्टोरिया के पहली पारी के स्कोर को ही बराबर करने में न्यू साउथ वेल्स की हालत खराब हो गई।

FAQs

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड किस टीम के नाम है?
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड विक्टोरिया के नाम है, जिसने 1926 में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 1107 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट का नाम क्या है?
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट का नाम शेफील्ड शील्ड है।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच से पहले बुरी खबर, PBKS का स्टार खिलाड़ी इंजर्ड, बोर्ड ने तुरंत DC के दिग्गज को भेजा बुलावा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!