Australia: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की इन दिनों काफी चांदी हो रही है. उन्हें लगातार दूसरे देश की तरफ से ऑफर आ रहे है और वो पैसों के चक्कर में उस ऑफर को स्वीकार ले रहे है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के इस खिलाड़ी को भी इंग्लैंड की तरफ से ऑफर मिला है और वो अब खेलने के लिए राजी हो गए है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया विश्व की सुपरस्टार टीम भले ही हो लेकिन उनके भी खिलाड़ी दूसरे देश से खेलने के लिए मना नहीं
करते है.
कुर्टिस पैटरर्सन को मिला सरे की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर के बल्लेबाज कुर्टिस पैटरर्सन है. कुर्टिस पैटरर्सन को काउंटी खेलने के लिए सरे की टीम से ऑफर मिला था और उन्होंने वो डील साइन कर ली है. हालाँकि वो पूरे चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे बल्कि कुछ मैचों के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. कुर्टिस पैटरर्सन सरे की टीम का प्रतिनिधित्व केवल 3 मैचों में ही करेंगे.
कुर्टिस पैटरर्सन सरे के अगले हप्ते होने वाले वार्विकशायर के खिलाफ मैच में खेलते दिखेंगे और उसके साथ ही वो उनके दो होम मैचों जो कि यॉर्कशायर और ससेक्स के खिलाफ होने है उसमें भी हिस्सा लेते हुए दिखेंगे. कुर्टिस पैटरर्सन ने सरे के साथ जुड़ते हुए काफी ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि उन्हें सरे के साथ जुड़कर काफी अच्छा लग रहा है और वो हमेशा से सरे के साथ जुड़ना चाहते थे.
पोप, स्मिथ और एटकिंसन के टेस्ट साइड से जुड़ने की वजह से पैटरर्सन को मिला मौका
सरे ने कुर्टिस पैटरर्सन को इसलिए साइन किया है क्योंकि उनके तीन मुख्य खिलाड़ी ओली पोप, जैमी स्मिथ और गस एटकिंसन ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले मैच के लिए इंग्लैंड टीम से जुड़ जायेंगे इसलिए उनको टीम में शामिल किया गया है. कुर्टिस पैटरर्सन ने इस साल शेफील्ड शील्ड में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन 57.15 की औसत से 743 रन बनाये है.
ऐसा हैं पैटरर्सन का टेस्ट करियर
पैटरर्सन ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेल चुके है. उन्होंने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था जहाँ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद उन्हें दोबारा टीम में कभी जगह नहीं मिली थी. पैटरर्सन का अगर टेस्ट करियर को देखें, तो 2 मैच की 2 पारी में 144.00 की औसत से 144 रन बनाये है.
Also Read: RCB vs CSK, MATCH PREVIEW IN HINDI: एक बार फिर से हारने को तैयार हैं ये टीम, चिन्नास्वामी पर 200 नहीं बनेगा इतना स्कोर