Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, टीम में नाम आने के बाद ये स्टार खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के मैचों से बाहर

Australia को लगा बड़ा झटका, टीम में नाम आने के बाद ये स्टार खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के मैचों से बाहर

Bad News For Australia: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों की इंजरी की समस्या से जूझ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और उसमें इंजर्ड जोश हेजलवुड और टिम डेविड के साथ-साथ टेस्ट व वनडे कप्तान पैट कमिंस को भी जगह मिली है।

जहां हेजलवुड और डेविड के शुरुआत से ही खेलने की संभावना है लेकिन कमिंस को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। इसके बावजूद, ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने कमिंस को स्क्वाड में जगह दी है और उम्मीद लगा रही है कि शायद वो बाद के मैचों के लिए फिट हो जाएंगे।

ट्रेविस हेड की तरह पैट कमिंस को लेकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने उठाया जोखिम

Australia को लगा बड़ा झटका, टीम में नाम आने के बाद ये स्टार खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के मैचों से बाहर

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को उम्मीद है कि जिस तरह 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ट्रेविस हेड ने कमाल किया था, कुछ वैसा ही पैट कमिंस 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं। वर्ल्ड कप से पहले हेड को बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण उनका टूर्नामेंट के शुरूआती कुछ मैचों में खेलना संभव नहीं था। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने उनका चयन स्क्वाड में किया था और इसका फायदा भी उन्हें मिला। हेड ने फाइनल में भारत के खिलाफ जबरदस्त शतक लगाया और अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।

पैट कमिंस को हाल ही में एडिलेड में खेले गए एशेज टेस्ट के बाद आराम दिया गया था। वह लंबर स्ट्रेस इंजरी से उबर रहे हैं और लगातार वर्कलोड के कारण उन पर खास नजर रखी जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने साफ कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट कमिंस को शुरुआती मैचों में खिलाने की जल्दबाजी नहीं करेगा, बल्कि जरूरत पड़ी तो उन्हें टूर्नामेंट के बाद के चरणों के लिए बचाकर रखा जा सकता है।

सुपर 8 या बाद के मैचों में पैट कमिंस का ऑस्ट्रेलिया (Australia) कर सकता है इस्तेमाल

बेली के मुताबिक, पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड दोनों ही जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, लेकिन वर्ल्ड कप तक उनके फिट होने की पूरी उम्मीद है। खास तौर पर कमिंस को लेकर जनवरी के अंत में एक और स्कैन होना है, जिससे यह साफ हो जाएगा कि एशेज के दौरान पड़े दबाव का उनके शरीर पर क्या असर पड़ा है। अगर रिपोर्ट सकारात्मक आती है, तो ऑस्ट्रेलिया (Australia) उन्हें सुपर-8 या उससे आगे के मुकाबलों के लिए इस्तेमाल कर सकता है

टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे जैसी टीमों से खेलना है। ये सभी मुकाबले श्रीलंका में होंगे, जहां स्पिन गेंदबाज़ों की भूमिका अहम रहने वाली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास यह विकल्प रहेगा कि वह शुरुआती मैचों में बिना पैट कमिंस के भी संतुलित प्लेइंग 11 उतार सके। टीम के पास एडम ज़म्पा, ग्लेन मैक्सवेल, मैट कुहनेमान और कूपर कॉनॉली जैसे स्पिन विकल्प मौजूद हैं, जो कमिंस की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी का भार संभाल सकते हैं।

हालांकि, जॉर्ज बेली ने यह भी माना कि यह रणनीति तभी काम करेगी जब चीज़ें योजना के मुताबिक चलें। अगर टीम को शुरुआती मैचों में मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ा, तो फिर कमिंस को जल्दी उतारना भी मजबूरी बन सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) का स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमान, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

FAQs

पैट कमिंस किस इंजरी से उबर रहे हैं?
लंबर स्ट्रेस इंजरी
ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप बी में कौन सी टीमें शामिल है?
आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ODI सीरीज में जगह डिजर्व नहीं करते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर के फेवरेट होने के चलते मिल गया मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!