Australia Vs England Test Series 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से भी जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) बाहर हो गए हैं। वहीं कप्तान पैट कमिंस के खेलने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला।
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए Josh Hazlewood

मालूम हो कि इंजरी की वजह से जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते नजर नहीं आए थे। मगर उम्मीद जताई जा रही थी कि दूसरे टेस्ट मैच में वह हमें दिखाई दे सकते हैं। लेकिन अब वह दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। हेज़लवुड इंजरी की वजह से हमें खेलते नजर नहीं आएंगे।
वहीं कप्तान पैट कमिंस भी इंजरी की वजह से दूसरा टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि उनके बाहर होने की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
टीम को खलेगी दोनों की कमी
जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और पैट कमिंस के टीम में न होने पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल टेस्ट है और जरूरी नहीं की हर बार मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया को बचा लेंगे। मालूम हो कि पहले टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने 10 विकेट हॉल लेकर टीम को जीत दिलाई थी।
Josh Hazlewood is set to miss the second Test against England in Brisbane while Pat Cummins is closing in on a return https://t.co/WZqmhA5fom #Ashes pic.twitter.com/dixkzZHdVH
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 24, 2025
2 नवंबर से होगा मैच
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का मैच नंबर 2 चार दिसंबर से शुरू होकर आठ दिसंबर तक चलेगा। यह मैच ब्रिसबेन, गाबा में खेला जाएगा। यह मैच एक डे नाइट टेस्ट मैच होने वाला है, जो कि पिंक बॉल से खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस मैच को कौन सी टीम जीतेगी। गाबा की पिच फास्ट और बाउंसी होती है, जो कि अक्सर बल्लेबाजों को कम ही रास आती है।