Ashes 2025-26: एशेज का रोमांच खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने एक बार फिर से घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के सामने अपनी बादशाहत दिखाई। सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट के अंतिम दिन कंगारू टीम ने टारगेट को 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और 4-1 से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस तरह पूरी सीरीज में एक मैच को छोड़कर इंग्लैंड को हार का ही सामना करना पड़ा।
सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड को हराया

सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी की शुरुआत 302/8 के स्कोर से की और सबसे पहला झटका शतकवीर जैकब बेथेल के विकेट के रूप में लगा। बेथेल ने 265 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली और 328 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद, स्कोर में 14 रनों का ही इजाफा हुआ इंग्लैंड की पारी 88.2 ओवर में 342 के स्कोर पर समाप्त हो गई। अंतिम विकेट के रूप में जोश टंग 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मैथ्यू पॉट्स 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पास पहली पारी के आधार पर 183 रनों की बढ़त थी, इसी वजह से उसे 160 का ही लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड और जेक वेदराल्ड ने 62 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। हेड ने 29 रनों की पारी खेली। वहीं, वेदराल्ड ने 34 रनों का योगदान दिया।
कप्तान स्टीव स्मिथ 12 और उस्मान ख्वाजा 6 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन ने 37 रनों की पारी खेली लेकिन फिर वो रन आउट हो गए। यहां से एलेक्स कैरी (16*) और कैमरन ग्रीन (22*) ने 31.2 ओवर में 161/5 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पहुंचाकर जीत दिला दी।
ऐसा रहा सिडनी टेस्ट का पूरा हाल
इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 384 रन बनाए। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने अपनी क्लास दिखाई और टेस्ट करियर का 41वां शतक जड़ते हुए 160 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, उपकप्तान हैरी ब्रूक ने भी 84 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से माइकल नेसर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी पहली पारी में 567 रन बनाए और 183 रनों की अहम बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर ट्रेविस हेड ने जबरदस्त शतक लगाया और 163 रन बनाए। वहीं, कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अपनी क्लास दिखाई और 138 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से जोश टंग और ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके।
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 342 रन बनाए, जिसमें सबसे ज्यादा 154 रनों का योगदान जैकब बेथेल ने दिया। वहीं, बेन डकेट और हैरी ब्रूक ने भी 42-42 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से मिचेल स्टार्क और ब्यू वेब्स्टर ने सर्वाधिक 3-3 विकेट झटके।
160 का टारगेट ज्यादा बड़ा नहीं था और लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन मामला आसान नहीं रहा और आधी टीम पवेलियन लौट गई। हालांकि, आखिरी में कंगारू टीम बाजी मारने में सफल रही। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।
एशेज 2025-26 के सभी मैचों का परिणाम
पहला टेस्ट: पर्थ स्टेडियम, 21-22 नवंबर (ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की)
दूसरा टेस्ट: गाबा, 4-7 दिसंबर (ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की)
तीसरा टेस्ट: एडिलेड ओवल, 17-21 दिसंबर (ऑस्ट्रेलिया ने 82 रनों से जीत हासिल की)
चौथा टेस्ट: एमसीजी, 26-27 दिसंबर (इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल की)
पांचवां टेस्ट: एससीजी, 4-8 जनवरी (ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की)