Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W,W….. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को लगा करारा झटका, सिडनी मैदान पर सिर्फ 15 रन पर ढेर हुई टीम

W,W,W,W,W….. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को लगा करारा झटका, Sydney मैदान पर सिर्फ 15 रन पर ढेर हुई टीम

Team All Out On 15 Runs At Sydney: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को गर्व के कई पल मिले हैं और उनका इतिहास काफी सुनहरा रहा है। मौजूदा समय में मेंस और विमेंस ऑस्ट्रेलियाई टीम दोनों ही खतरनाक हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा ऑस्ट्रेलिया की चर्चा घरेलू क्रिकेट और उनके प्रमुख टूर्नामेंट बिग बैश लीग को लेकर भी होती है।

बिग बैश लीग से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिला लेकिन एक ऐसा भी मौका आया, जब एक खास टीम की वजह से उसे शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी।

इस टीम की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हुआ शर्मसार

W,W,W,W,W….. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को लगा करारा झटका, Sydney मैदान पर सिर्फ 15 रन पर ढेर हुई टीम

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को शर्मसार करने के पीछे बिग बैश लीग में हिस्सा लेने वाली सिडनी थंडर टीम का हाथ रहा। 2022 में लीग के एक मुकाबले में सिडनी थंडर की टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन इतना शर्मनाक रहा कि उसका नाम टी20 में सबसे कम टोटल बनाने वाली टॉप 5 टीमों की लिस्ट में शुमार हो गया। सिडनी थंडर को सस्ते में निपटाने का काम एडिलेड स्ट्राइकर्स ने किया था और 124 रनों के मार्जिन से मुकाबला अपने नाम किया था।

Sydney में सिर्फ 15 के स्कोर पर ढेर हुई सिडनी थंडर की टीम

दरअसल, बिग बैश लीग 2022 का पांचवां मैच सिडनी के मैदान (Sydney Cricket Ground) पर खेला गया था। इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 139/9 का स्कोर बनाया था। लग रहा था कि इस स्कोर का बचाव मुश्किल होगा, क्योंकि सिडनी थंडर अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी और उसे परिस्थितियों का अच्छा अंदाजा था लेकिन फिर जो हुआ, वो मेजबान टीम के लिए एक बुरा सपना साबित हुआ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। हालत इतनी ज्यादा खराब रही कि सिडनी की टीम पावरप्ले भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 5.5 ओवर में 15 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

सिडनी थंडर की तरफ से एक भी बल्लेबाज नहीं बना पाया डबल डिजिट स्कोर

एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों के सामने सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के बल्लेबाज की शुरुआत से ही हालत खराब हो गई। ओपनर एलेक्स हेल्स और मैथ्यू गिलकस अपना-अपना खाता भी नहीं खोल पाए। राइली रूसो ने 3 रन बनाए, जबकि कप्तान जेसन संघा डक बनाकर आउट हुए। इसके बाद भी विकेटों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए।

सिडनी थंडर की तरफ से ब्रेंडन डॉगेट ने सबसे ज्यादा 4 रन बनाए। पारी में 5 बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे। एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से हेनरी थार्नटन ने पंजा खोला और 2.5 ओवर में 3 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं, वेस एगर ने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। 1 विकेट मैथ्यू शॉर्ट के खाते में गया।

सिडनी थंडर के नाम है T20 का पांचवां सबसे छोटा टोटल

एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 15 के स्कोर पर ढेर होने के कारण सिडनी थंडर के नाम टी20 का पांचवां सबसे छोटा टोटल दर्ज हो गया। इस तरह सिडनी की टीम अनचाही लिस्ट में शामिल हो गई। टी20 में अगर सबसे छोटे टोटल की बात करें तो यह आइवरी कोस्ट के नाम है, जिसने 2024 में नाइजीरिया के खिलाफ सिर्फ 7 रन बनाए थे।

वहीं, 10-10 के स्कोर के साथ मंगोलिया और आइल ऑफ मैन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मंगोलिया है, जिसने जापान के खिलाफ 2024 में खेले गए टी20 मुकाबले में ऑल आउट होकर सिर्फ 12 रन बनाए थे। वहीं, सबसे आखिरी यानी पांचवें स्थान पर सिडनी थंडर 15 के स्कोर के साथ है।

FAQs

Sydney Thunder को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने कितने ओवर में ढेर कर दिया था?
Sydney Thunder को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 5.5 ओवर में ढेर कर दिया था।
T20 में सबसे कम टोटल बनाने वाली टॉप 5 टीमों में Sydney Thunder किस स्थान पर है?
T20 में सबसे कम टोटल बनाने वाली टॉप 5 टीमों में Sydney Thunder पांचवें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: Big Bash League के लिए Ravichandran Ashwin की टीम हुई कंफर्म, इस मोटी रकम में Sydney Thunder ने खरीदा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!