Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का रोमांच अपने शीर्ष पर है। हालांकि टूर्नामेंट में 25 फरवरी को होने वाला महत्वपूर्ण मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। मुकाबला बिना एक गेंद खेले ही रद्द कर दिया। सेमीफाइनल की दृष्टि यह मैच काफी महत्वपूर्ण था।

मैच का रद्द होना ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीक दोनों ही टीमों के लिए काफी नुकसान दायक रहा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए इससे भी बुरी खबर है। बता दें ऑस्ट्रेलिया के एक तेज गेंदबाज ने संन्याल ले लिया है। जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान

Jason Behrendorff

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ (Jason Behrendorff) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें उन्होंने पश्चिम ऑस्ट्र्लिया के लिए राज्य क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से वह अब घरेलू क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया आना उनके लिए बड़ा कदम था लेकिन अब उन्हें आगे बढ़ना होगा। लेकिन इसके बाद भी उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा हुआ है।

जेसन बेहरेनडॉर्फ का क्रिकेट करियर

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ (Jason Behrendorff) ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुद ज्यादा नहीं खेला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल 29 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 34 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 31 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 126 विकेट लिए हैं। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 70 मैच में 97 विकेट लिए। इसके अलावा टी20 में जेसन ने 168 मैच में 203 विकेट चटकाए हैं।

Champions Trophy का हाल

अगर चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो टूर्नामेंट अपने रोमांचक पड़ाव पर है। ग्रुप ए को अपने दोनों सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके हैं। वहीं बारिश के कारण रद्द हुए मैच ने ग्रुप बी के पहले सेमीफाइनलिस्ट के चयन में खलल डाल दिया है।

बता दें ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच बारिश के कारण रद्द रहा। हालांकि दोनों ही टीम को 1-1 प्वाइंट दिया गया है। दोनों टीमों के 3-3 प्वाइंट है। अगर दोनों टीमों को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें अपना अगला मैच जीतना होगा।

यह भी पढे़ं: 426 विकेट लेने वाले मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने रिटायरमेंट का किया ऐलान, अब कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी