Virat Kohli

Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही भारतीय खिलाड़ी हैं उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया में भी हीरो ही हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन्हें विलेन बना दिया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी सारी बेशर्मी पार करते हुए मेलबर्न में हुई एक मामूली सी झड़प को बढ़ापा देते हुए कुछ ऐसा छाप दिया जिसने भारतीय फैंस को हैरान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने Virat Kohli के स्वर्गीय पिता का बनाया मजाक

ऑस्ट्रेलिया में हाई वोलटेज सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है जिसमें मैदान पर दोनों टीमों के बीच थोड़ी बहुत झड़प नोकझोक देखने को मिलती है। जिसे दोनों टीमों के फैंस भी खूब इंजॉय करते हैं। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी सारी हदें पा कर दी हैं।

उन्होंने मैदान पर हुई एक छोटी सी झड़प पर विराट कोहली (Virat Kohli) के पिता को टारगेट किया। वहां की मीडिया ने ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कॉन्सटस की तस्वीर लगा कर उस पर लिखा कि “विराट कोहली मैं तुम्हारा पिता हूं”। जिसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की चारो निंदा हो रही है।

क्या था पूरा मामला

Virat Kohli

दरअसल मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे 19 वर्षीय खिलाड़ी सैम कॉन्सटस मौजूद थे। सैम कॉन्सटस भारत यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रामक अंदाज बल्लेबाजी कर रहे थे। उसी समय विराट और कॉन्सटस का कंधा टकरा गया जिसके बाद से यह पूरा विवाद शुरु हुआ।

हालांकि यह बात मैदान पर ही खत्म हो गई थी। आईसीसी ने विराट पर जुर्माना भी ठोका था। लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की यह बेशर्मी देखने को मिल रही है।

फैंस के आ रहे रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई टैबलॉयड ‘संडे टाइमस’ की इस हरकत को ट्रोल किया जा रहा है। भारतीय फैंस इस पर ऑस्ट्रेलिया की मीडिया की घोर निंदा कर रहे हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें टैग करके ट्रोल कर रहे हैं।

बता दें मैच के बाद सैम कॉन्सटस का भी मानना था कि यह सब मैदान पर होना साधारण है जोकि अब उन्हें याद भी नहीं है। फैंस का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की यह सबसे घटिया हरकत है।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के लिए छुपा रुस्तम साबित होगा ये खिलाड़ी, बॉलिंग-बैटिंग दोनों से अकेले दम पर बना देगा चैंपियन