Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया के 87 टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी टेस्ट होगा अंतिम

Australia के 87 टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी टेस्ट होगा अंतिम

Usman Khawaja Retirement: एशेज 2025-26 का पांचवां व आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड के बीच 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। इस मैच से पहले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा के संन्यास को लेकर काफी बात हो रही थी कि यह उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला हो सकता है। अब इसकी पुष्टि खुद ख्वाजा ने कर दी है।

शुक्रवार (2 जनवरी) को मीडिया से बात करते हुए उस्मान ख्वाजा ने बताया कि सिडनी में होने वाला एशेज का पांचवां टेस्ट उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला होगा। ख्वाजा को ऑस्ट्रेलिया (Australia) की प्लेइंग 11 में मौका मिला तो यह उनके करियर का 88वां टेस्ट होगा।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए उस्मान ख्वाजा का करियर रहा शानदार

Australia के 87 टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी टेस्ट होगा अंतिम

39 साल के उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था लेकिन उन्होंने अपना क्रिकेट करियर ऑस्ट्रेलिया (Australia) में बनाया। ख्वाजा ने साल 2008 में फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में डेब्यू किया। इसके बाद, साल 2011 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में टेस्ट डेब्यू किया। इस तरह वो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले पहले मुस्लिम खिलाड़ी भी बन गए। उन्हें तब चोटिल रिकी पोंटिंग की जगह मौका मिला था।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टेस्ट टीम में उस्मान ख्वाजा को शुरूआती कुछ सालों में ज्यादा मौके नहीं मिले और वह अंदर-बाहर होते रहे, क्योंकि उस समय डेविड वॉर्नर के साथ अन्य ओपनर्स को मौका मिल रहा था। हालांकि, जब वॉर्नर और स्मिथ पर बॉल के साथ छेड़छाड़ करने के कारण बैन लगा तो ख्वाजा प्रमुख बल्लेबाज बनकर उभरे। इसके बाद, वह रेड बॉल क्रिकेट में लगातार नजर आते रहे। ख्वाजा ने 87 टेस्ट की 157 पारियों में 6206 रन बनाए हैं। उनके नाम 16 शतक और 28 अर्धशतक हैं।

टेस्ट के अलावा ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए उस्मान ख्वाजा वनडे और टी20 इंटरनेशनल भी खेल चुके हैं। ख्वाजा ने साल 2013 में अपना वनडे डेब्यू किया था, जबकि 2016 में टी20 इंटरनेशनल का पहला मैच खेला था। वनडे में ख्वाजा के नाम 40 मैचों में 1554 रन दर्ज हैं, जिसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में ख्वाजा ने 1 अर्धशतक की मदद से 241 रन बनाए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक नजर आए उस्मान ख्वाजा

किसी भी खिलाड़ी के लिए संन्यास का फैसला आसान नहीं रहता और ऐसा ही कुछ उस्मान ख्वाजा के साथ देखने को मिला। ख्वाजा पिछले कुछ समय से बल्ले से खास कमाल नहीं कर पाए थे, इसी वजह से उनके ऊपर संन्यास का दबाव बढ़ रहा था। आख़िरकार उन्होंने भी मौके की नजाकत को समझते हुए, सिडनी टेस्ट के बाद रिटायर होने की घोषणा कर दी। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का यह ओपनर काफी भावुक नजर आया।

उस्मान ख्वाजा ने स्पीच में कहा,

“मैं एससीजी से थोड़ी ही दूर, कुक रोड पर रहता था। और मैं कभी नहीं भूल सकता कि जब मैं छोटा था, मैंने माइकल स्लेटर को उनकी लाल फरारी चलाते देखा था। मुझे अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हो रहा था, मैंने एक टेस्ट क्रिकेटर को देखा था। और एक ऐसे लड़के के रूप में जिसके माता-पिता मुश्किल से गुजारा करते थे और एक छोटे से दो कमरों वाले अपार्टमेंट में अपने बच्चों का पालन-पोषण करने की कोशिश कर रहे थे, मैंने सोचा कि एक दिन मैं टेस्ट क्रिकेटर बनूंगा, और एक दिन मैं जो चाहूं वो गाड़ी चलाऊंगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि भगवान मेरी ऐसी इच्छा पूरी करेंगे। मैं आज यह घोषणा करने आया हूँ कि एससीजी टेस्ट मैच के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।”

ख्वाजा ने आगे कहा,

“मैं पाकिस्तान का एक गौरवान्वित मुस्लिम लड़का हूं, जिसे कहा गया था कि वह कभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेल पाएगा। अब मुझे देखिए, मुझे उम्मीद है कि मैंने आपके उस बलिदान का फल दिया है, जब आपने पाकिस्तान में सब कुछ छोड़कर ऑस्ट्रेलिया आकर हम बच्चों को बेहतर जीवन दिया। 88 टेस्ट मैच, डैड, क्या यह काफी है? ठीक है (हंसते हुए)।”

FAQs

ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने अपना टेस्ट डेब्यू कब किया था?
3 जनवरी 2011
उस्मान ख्वाजा का जन्म कहां हुआ था?
इस्लामाबाद, पाकिस्तान

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की प्लेइंग XI हो सकती कुछ ऐसी, अभिषेक, संजू, सूर्या, तिलक, हार्दिक…..

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!