Australia’s Squad for Ashes Series 2025: विश्व क्रिकेट की दो सबसे बड़ी राइवल टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप टेस्ट में एक बार फिर एक-दूसरे का सामना करने जा रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England Test) के बीच ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 मेंबर स्क्वाड कैसे होगी, इसको लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। तो आइए एक बार इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
21 नवंबर से शुरू होगी सीरीज
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England Test Series) क्रिकेट टीम के बीच 21 नवंबर से 8 जनवरी तक 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम में होगा। जबकि अंतिम मैच एससीजी, सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का एक मैच डे नाइट मैच भी होगा, जो कि गाबा, ब्रिस्बेन में 4 से 8 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।
स्टीव स्मिथ कर सकते हैं कप्तानी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इन दिनों बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और इस इंजरी की वजह से वह एशेज सीरीज मिस कर सकते हैं। ऐसे में कप्तान पद का जिम्मा स्टीव स्मिथ (Steve Smith) संभाल सकते हैं और वहीं ट्रैविस हेड उपकप्तान के रोल में नजर आ सकते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस
2025-26 एशेज सीरीज (Ashes Series 2025) के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) में कप्तान स्टीव स्मिथ के अलावा ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर को मौका मिल सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर।
नोट: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक आगामी एशेज सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावना है।
कुछ ऐसे हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
इन दोनों टीमों के बीच लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2023 में हुई थी। यह सीरीज इंग्लैंड में हुई थी, जो कि दो-दो के बराबरी पर समाप्त हुई थी। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी।
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 361 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 152 में ऑस्ट्रेलिया और 112 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। वहीं 97 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
2025-26 एशेज सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर, पर्थ स्टेडियम, पर्थ
- दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर, द गाबा, ब्रिस्बेन (डे नाईट टेस्ट)
- तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर, एडिलेड ओवल, एडिलेड
- चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, एमसीजी, मेलबर्न
- पांचवां टेस्ट: 4-8 जनवरी, एससीजी, सिडनी।