Australia's 15-member team announced for the Border-Gavaskar Test series! Cummins captain, chance for 6 dreaded pacers

बॉर्डर-गावस्कर: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा चुकी है और सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई है। क्योंकि, सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। जबकि अब 19 सितंबर से वनडे सीरीज खेला जाएगा।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया टीम को 22 नवंबर से भारत के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए अभी से ऑस्ट्रेलिया टीम के कुछ खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में जुट गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वाड में 6 तेज गेंदबाजों को मौका दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पैट कमिंस कर सकते हैं कप्तानी

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! कमिंस कप्तान, 6 खूंखार पेसरों को मौका 1

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी वनडे और टेस्ट में तेज गेंदबाज पैट कमिंस करते हैं। जिसके चलते भारत के खिलाफ भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तेज गेंदबाज पैट कमिंस की कप्तानी कर सकते हैं। कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।

जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम उम्मीद करेगी की भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हरा सके। हालांकि, यह काम आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2014 में जीती थी। पिछले 10 सालों से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में दबदबा बनाया है।

कंगारू टीम में 6 तेज गेंदबाजों को मिल सकती है जगह

ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर हमेशा से ही तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। जिसके चलते भारत के खिलाफ खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम के स्क्वाड में 6 खूंखार तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। जिसमें कप्तान पैट कमिंस का भी नाम शामिल है।

Advertisment
Advertisment

कमिंस का इंडिया के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा है। जबकि इसके अलावा दिग्गज गेंदबाज जोश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क को मौका मिलना तय माना जा रहा है। वहीं, इसके अलावा स्कॉट बोलैंड, माइकल नासेर और कैमरून ग्रीन को मौका मिल सकता है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का संभावित स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, माइकल नेसर, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेडूल

पहला टेस्ट पर्थ 22-26 नवंबर
दूसरा टेस्ट (दिन/रात) एडिलेड ओवल 6-10 दिसंबर
तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन 14-18 दिसंबर
चौथा टेस्ट मेलबर्न 26-30 दिसंबर
5वां टेस्ट सिडनी 3-7 जनवरी

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर खेलने 15 नहीं जाएंगे ये पूरे 20 भारतीय खिलाड़ी, हार्दिक-शमी तक की वापसी, पराग और रिंकू का भी डेब्यू