World Cup: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अभी हर ओर कोई न कोई सीरीज और टूर्नामेंट ही चल रहा है। जिसका फैंस लुत्फ उठा रहे हैं। वर्तमान में भारत में कई घरेलू टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं। इसके अलावा श्रीलंका टीम सफेद गेंद की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर है साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भारत के दौरे पर रहेगी।
साथ ही कुछ दिनों में एशिया कप (Asia Cup) का भी आगाज होने वाला है। इसी दौरान अब आईसीसी के सबसे बड़े इवेंट वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। बोर्ड आगामी विश्व कप (World Cup) के लिए 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है।
आगामी World Cup के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की हुई घोषणा
4 दिनों के बाद एशिया कप (Asia Cup) का आगाज 9 सितंबर से हो जाएगा। इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद ही महिला वनडे विश्व कप (ODI World Cup) की शुरुआत हो जाएगी। इस आईसीसी टर्नामेंट का आगाज 30 सिंतबर से होगा और इसका खिताबी मुकाबला 02 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में कराया जाएगा।
अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें बोर्ड ने एलिसा हीली को टीम का कप्तान बनाया है। उनके साथ ताहलिया मैकग्राथ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बोर्ड ने टीम में पांच ऐसी खिलाड़ियों को जगह दी है जोकि पहली बार विश्व कप में अपनी उपस्थिती दर्ज करेंगे। उन खिलाड़ियों में सोफी मोलिनक्स, फोबी लीचफील्ड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वारेहम और किम गार्थ शामिल हैं।
🚨 AUSTRALIA SQUAD FOR WOMEN’S WORLD CUP 2025 🚨
– Alyssa Healy (C), Ellyse Perry, McGrath, Brown, Gardner, Garth, Harris, Alana King, Litchfield, Molineux, Mooney, Schutt, Sutherland, Voll, Wareham.
WHAT A TEAM THIS IS. 🥶 pic.twitter.com/xU36OUkXPS
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 5, 2025
1 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम करेगी जंग का ऐलान
टूर्नामेंट का आगाज 30 सितंबर से होगा। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत एक अक्टूबर से करेगी। ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच 10 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। सभी टीमें टूर्नामेंट 8 मैच खेलेंगी। इसके बाद टीम के प्वाइंट के अनुसार यह तय होगा कि कौन सी टीम आगे का सफर तय करेगी।
यह भी पढ़ें: Pakistan vs Afghanistan, Final Match Prediction in Hindi: जानें किस टीम को मिलेगी जीत? पहली इनिंग का स्कोर होगा 180+
World Cup के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का शेड्यूल
बुधवार 1 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – इंदौर – दोपहर 3 बजे
शनिवार 4 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – कोलंबो – दोपहर 3 बजे
बुधवार 8 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – कोलंबो – दोपहर 3 बजे
रविवार 12 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – विजाग – दोपहर 3 बजे
गुरुवार 16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – विजाग – दोपहर 3 बजे
बुधवार 22 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – इंदौर – दोपहर 3 बजे
शनिवार 25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – इंदौर – दोपहर 3 बजे
बुधवार 29 अक्टूबर – सेमीफाइनल 1 – गुवाहाटी/कोलंबो – दोपहर 3 बजे
गुरुवार 30 अक्टूबर – सेमीफाइनल 2 – बेंगलुरु –
रविवार दोपहर 3 बजे 2 नवंबर – फाइनल – कोलंबो/बेंगलुरु – दोपहर 3 बजे
महिला विश्व कप 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम
महिला वनडे विश्व कप का आगाज कब से होगा?
महिला वनडे विश्व कप में कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं?