Australia's legendary player found guilty of this heinous act, now he is going to get this big punishment

अक्सर कोई ना कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किसी न किसी गलत काम में पकड़ाता रहता है। कभी कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैच के दौरान चीटिंग करते पकड़ा जाता है। वहीं कभी कोई ग्राउंड के बाहर गलत काम करता पकड़ा जाता है। इसी कड़ी में एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पकड़ा गया है, जो कि ड्रग्स की स्मगलिंग कर रहा था। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो ड्रग्स की स्मगलिंग करते हुए पकड़ा गया है।

ड्रग्स की स्मगलिंग करते हुए पकड़ा गया यह खिलाड़ी

Stuart MacGill

दरअसल, जो खिलाड़ी ड्रग्स की स्मगलिंग करते हुए पकड़ा गया है वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया का बेहतरीन स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) हैं। मैकगिल को गुरुवार (13 मार्च) को कोकीन सौदे में शामिल होने का दोषी ठहराया गया। हालांकि, उन्हें बड़े पैमाने पर हुए ड्रग सप्लाई में शामिल होने के आरोप से बरी कर दिया गया। लेकिन अभी भी वह ड्रग सप्लाई में शामिल होने के दोषी हैं और उन्हें 8 हफ्ते बाद इसकी सजा मिलेगी।

8 हफ्ते बाद मिलेगी सजा

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट मैकगिल की सजा की सुनवाई 8 हफ्तों के लिए स्थगित कर दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार मैकगिल ने अपने रेस्टोरेंट के नीचे एक ड्रग डीलर को अपने बहनोई से मिलवाया था। हालांकि स्टुअर्ट ने इसकी किसी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया है। मगर अभियोजन पक्ष का मानना है कि बिना उनके शामिल हुए ऐसा होने संभव नहीं था। जानकारी के अनुसार अप्रैल 2021 में 3,33,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी लगभग 1.18 करोड़ रुपए की एक किलोग्राम कोकीन की डील हुई थी।

कुछ ऐसा है मैजिकल का क्रिकेट करियर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर्स में शुमार स्टुअर्ट मैकगिल के नाम 84 टेस्ट में 208 और 3 वनडे में 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 774, लिस्ट ए क्रिकेट में 193 और टी20 क्रिकेट में 13 विकेट लिए हैं। स्टुअर्ट मैकगिल में टैलेंट की कोई कमी नहीं थी। लेकिन उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम में शेन वार्न नंबर वन स्पिनर थे, जिस वजह से उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल सका।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त होने के साथ टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, दिग्गज गेंदबाज चोटिल, 4 महीने तक नहीं खेल पायेगा क्रिकेट