Australia: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा था. ऑस्ट्रेलिया की टीम सुपर 8 स्टेज खेलकर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. जिस कारण से अब रिपोर्ट्स आ रही है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए ऑस्ट्रेलिया की सेलेक्शन कमेटी टीम में लीडरशीप का रोल पैट कमिंस के बजाए इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को प्रदान कर सकती है.
भारत और श्रीलंका में होना है टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन आईसीसी (ICC) के द्वारा भारत और श्रीलंका में होना है. इससे पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन भी भारत में हुआ था लेकिन उस दौरान कोविड जैसी महामारी होने के कारण टूर्नामेंट के सभी मुकाबले यूएई में खेला गया था.
आपकी जानकारी के लिए बता कि भारतीय मैदानों पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आखिरी एडिशन साल 2016 में खेला गया था. वहीं श्रीलंका में आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले साल 2012 में खेले गए थे.
ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस के बजाए इस दिग्गज को दे सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया (Australia) को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 का ख़िताब जितवाने वाले पैट कमिंस (Pat Cummins) को बोर्ड ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी प्रदान नहीं की है. ऐसे में यह तय है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का एडिशन भी दिग्गज ऑलराउंडर मिच मार्श (Mitch Marsh) की कप्तानी में खेलना चाहती है.
उप- कप्तान के तौर पर जोस इंग्लिस निभा सकते है जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम मौजूदा समय में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारियों में लगी हुई है. बोर्ड ने पाकिस्तान टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी जोस इंग्लिस (Josh Inglis) को प्रदान की है. जोस इंग्लिस की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में अगर ऑस्ट्रेलिया का प्रदान जबरदस्त होता है तो बोर्ड जोस इंग्लिस को टीम के उप- कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकती है.