इन दिनों टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है। टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में मिली करारी शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बौखला गई है। इसी वजह से अब टीम में बड़े बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के द्वारा बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, टीम में ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है जिनका ट्रैक रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ बेहद ही शानदार रहा है।
Team India के खिलाफ स्क्वाड में शामिल होंगे ये 2 खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे दूसरे मुकाबले के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें 2 नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई प्रबंधन के द्वारा दूसरे मैच के लिए टीम में सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को मौका दिया जा सकता है। इन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचों में 33.44 की औसत से 301 रन बनाए हैं। वहीं इनके अलावा मैनेजमेंट के द्वारा टी20 क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले तेज गेंदबाज स्पेन्सर जॉनसन को भी टेस्ट स्क्वाड में मौका दिया जा सकता है।
अन्य नहीं होगा कोई भी बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ एडिलेड के मैदान में 6 दिसंबर से खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए टीम में 13 उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जो टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शामिल थे। मैनेजमेंट के द्वारा सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था और इस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ी शामिल थे और इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने तो पहले मुकाबले में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था।
Team India के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय संभावित टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, मार्कस हैरिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और स्पेन्सर जॉनसन।