Australia Squad for WTC FINAL 2025: अगले महीने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। यह फाइनल मैच इंग्लैंड में होने वाला है और इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में सनराइजर्स हैदराबाद के 2, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के 1-1 खिलाड़ी को मौका दिया है। तो आइए डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 (WTC FINAL 2025) के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अब काफी कम समय बचा हुआ है, जिस वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने इस ऐतिहासिक फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
हालांकि इन 15 खिलाड़ियों के अलावा बोर्ड ने एक खिलाड़ी को रिजर्व के तौर पर भी टीम स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। इन सभी खिलाड़ियों को लीड करने की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार पैट कमिंस निभाते नजर आएंगे। कमिंस की अगुआई में इस टीम ने लास्ट टाइम भी इस टूर्नामेंट पर कब्ज़ा जमाया था। ऐसे में इस बार भी ऑस्ट्रेलिया का दम-खम देखने को मिल सकता है।
इन-इन खिलाड़ियों को दिया है मौका
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए अपनी टीम में पैट कमिंस के अलावा स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर और ट्रैवलिंग रिजर्व ब्रेंडन डॉगेट को मौका दिया है।
बता दें कि कमिंस और हेड एसआरएच, वहीं मिशेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स, जोश हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और जोश इंग्लिस पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं।
AUSTRALIAN SQUAD FOR WTC FINAL:
Cummins (C), Boland, Carey, Cameron Green, Hazlewood, Head, Josh Inglis, Khawaja, Sam Konstas, Matt Kuhnemann, Labuschagne, Nathan Lyon, Steve Smith, Mitchell Starc, Beau Webster. pic.twitter.com/7OvGga4Nmx
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 13, 2025
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल हुआ घोषित, इन 6 मैदानों में खेले जाएंगे 17 मैच
बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का ऐतिहासिक फाइनल इंग्लैंड में खेला जाएगा। यह मैच दुनिया के सबसे सम्मानित क्रिकेट स्टेडियम में शुमार लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह फाइनल मुकाबला बुधवार, 11 जून, 2025 से शुरू होकर रविवार, 15 जून, 2025 तक खेला जाएगा। ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलियन टीम लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेलते नजर आएगी। वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार सिरकत कर रही है।
अभी तक साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड इस फाइनल मुकाबले के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। मगर उम्मीद है कि वो भी बहुत जल्द इसका ऐलान कर सकती है। लास्ट टाइम साल 2023 में इसका फाइनल भी लॉर्ड्स के मैदान पर हुआ था और इसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
WTC FINAL 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट।
यह भी पढ़ें: MI के 4 तो DC-LSG के 1-1 खिलाड़ी को मौका, आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ चयन