Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशेज सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑल राउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, अब नहीं खेलेंगे रेड बॉल क्रिकेट

Australia's star all-rounder announces retirement amid Ashes series, will no longer play red-ball cricket

Australia Cricket Team: इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से बढ़त बना चुकी है। इस वजह से तमाम ऑस्ट्रेलियन फैंस काफी ज्यादा खुश हैं।

लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के एक स्टार क्रिकेटर में संन्यास का ऐलान कर दिया है और उसके संन्यास की खबर सुन हर कोई हैरान परेशान है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसने संन्यास का ऐलान किया है।

इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Mitchell Marsh
Australia Cricket Team’s Star Mitchell Marsh

दरअसल, जिस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्श ने राज्य स्तर पर रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और इसकी वह से वो अब आगे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वो हमें आगे दिखाई दे सकते हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में आएंगे नजर

ज्ञात हो कि मिशेल मार्श ने हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपने टीम के साथी खिलाड़ियों को इस फैसले के बारे में बताया। मालूम हो कि साल 2019 के बाद से उन्होंने राज्य स्तर पर सिर्फ 9 मैच ही खेले हैं, जिसकी वजह बीजी इंटरनेशनल शेड्यूल है।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2009 में डेब्यू करने वाले मार्श ने कहा कि वो अब रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने नेशनल टीम के लिए टेस्ट मैच खेलने का दरवाजा पूरी तरह बंद नहीं किया है। मार्श ने यह साफ कर दिया है कि सिलेक्टर्स अगर उन्हें एशेज में भाग लेने के लिए बुलाते हैं, तो वह तैयार हैं। भले ही उन्होंने शेफील्ड मैचों से दूरी बना ली है, तो क्या। हालांकि जो हकीकत है वो ये है कि अब वह शायद एक भी टेस्ट मैच खेलते दिखाई नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, विकेटकीपर हुआ बाहर, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

कुछ ऐसा है मिशेल मार्श का टेस्ट करियर

मिशेल मार्च ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के लिए साल 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने कुल 46 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 80 पारियों में उन्होंने 2083 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 28.53 और स्ट्राइक रेट 56.29 का रहा है। उन्होंने इस बीच 3 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं।

उनका बेस्ट स्कोर 181 रनों का है। 34 साल के मिशेल मार्श ने 74 पारियों में 51 विकेट भी चटका रखे हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 46 रन देकर 5 विकेट है। बात करें उनके ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की तो वह भी काफी बेहतरीन है। ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 122 मैचों में उन्होंने 6415 रन बनाए हैं, जिसमें 211 के बेस्ट स्कोर के साथ 13 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान इस बीच उन्होंने 171 विकेट भी लिए हैं।

FAQs

मिशेल मार्श की उम्र क्या है?

मिशेल मार्श की उम्र 34 साल है।

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड का गलत एंगल से वीडियो कैप्चर करने पर पपराज़ी पर भड़के हार्दिक पांड्या, लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर निकाली भड़ास

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!