Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशेज सीरीज 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, कमिंस कप्तान स्मिथ-हेड उपकप्तान

Ashes Series 2025

Ashes Series 2025: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर जहां पर दोनो टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम ने वेस्टइंडीज के उनके ही घर में क्लीन स्वीप कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को वेस्टइंडीज के साथ 20 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है।

लेकिन इसी बीच एशेज सीरीज 2025-26 (Ashes Series 2025-26) का भी शेड्यूल सामने आ गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस सीरीज के लिए टीम का चयन भी लगभग हो चुका है। बोर्ड सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी पैट कमिंस को ही थमाएगी वहीं स्मिथ और हेड को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। तो आईए जानते हैं कब से शुरु हो रहा है एशेज सीरीज (Ashes Series 2025) और क्या हो सकती है इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम-

Ashes Series 2025 के लिए शेड्यूल आया सामने

Aus vs ENG

मौजूदा समय में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर है। पैट कमिंस की सेना ने वेस्टइंडीज को उनके ही घर पर क्लीन स्वीप कर दिया है। लेकिन इसी बीच एशेज सीरीज (Ashes Series 2025-26) के शेड्यूल का भी ऐलान हो गया है।

इस एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम आपस में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आपस में भिडे़ंगी जोकि 21 नवंबर से शुरु होगा। यह सीरीज 21 नवंबर से शुरु होकर 8 जनवरी तक खेला जाएगा। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भी लगभग तय हो चुकी है।

पैट कमिंस होंगे कप्तान!

इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा मौजूदा कप्तान पैट कमिंस को ही कप्तान बनाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कमिंस पहले से ही टीम के कप्तान हैं और इस सीरीज में वह एक बार फिर से कप्तानी करते दिखाई पड़ेंगे। कमिंस ने अपनी कप्तानी में टीम को कई आईसीसी ट्रॉफी जिताई है।

उन्होंने 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी वहीं इस साल भी कमिंस की कप्तानी में टीम WTC  फाइनल में थी। तो ऑस्ट्रेलियाई टीम कमिंस को ही कप्तान बने रहने देगी। कमिंस ने 37 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 23 मैच में टीम को सफलता दिलाई है। बता दें आखिरी एशेज सीरीज ड्रॉ रहा था। लेकिन उससे पहले साल 2021-22 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसमें बाजी मारी थी और उसमें भी पैट कमिंस ही टीम के कप्तान थे।

यह भी पढ़ें: अंतिम 2 टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया की आधिकारिक घोषणा, GT से सबसे ज्यादा खिलाड़ी चुने गए

स्मिथ-हेड को बनाया जा सकता है उपकप्तान

टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और बल्लेबाज ट्रेविस हेड को इस सीरीज का उपकप्तान बनाया जा सकता है। दोनो ही खिलाड़ी टीम का अहम हिस्सा हैं। दोनो को उपकप्तानी का अनुभव भी है। जहां स्टीव स्मिथ एक समय में टीम के कप्तान भी रह चुके हैं, वहीं ट्रेविस हेड कई बार उपकप्तान रह चुके हैं। दोनो ने कई मौको पर टीम के लिए कई महत्वपूर्ण और बड़ी पारियां खेली हैं, जिन्हें फैंस के लिए भुलाना मुमकिन नहीं है।

Ashes Series 2025-26 का शेड्यूल 

पहला टेस्ट- 21-25 नवंबर 2025, पर्थ

दूसरा टेस्ट (डे-नाइट)- 4-8 दिसंबर 2025, ब्रिस्बेन

तीसरा टेस्ट- 17-21 दिसंबर 2025, एडिलेड

चौथा टेस्ट (बॉक्सिंग डे)- 26-30 दिसंबर 2025, मेलबर्न

पांचवां टेस्ट 4-8 जनवरी 2026, सिडनी

Ashes Series 2025-26 के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम 

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैथ्यू  कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Disclaimer: इस एशेज सीरीज के लिए अभी तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन, दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बैटर को सौंपी गई कमान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!