Posted inक्रिकेट न्यूज़

ऑटो रिक्शा चलाने वाले के बेटे ने CSK के खिलाफ काटा बवाल, अब बांग्लादेश टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए करेगा डेब्यू

CSK

IPL का खुमार सभी पर चढ़ चुका है। आईपीएल की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। अब तक आईपीएल में कुल तीन मुकाबले हुए हैं, जिनमें खूब रोमांच देखने को मिला है। एक से बढ़कर एक बल्लेबाजी और गेंदबाजी का नज़ारा फैंस को देखने को मिला।

इसी बीच एक ऐसे खिलाड़ी को भारत ने खोज निकाला है, जो अपनी घातक गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा रहा है। यह खिलाड़ी आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा है। मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को कहीं दूर से खोजकर अपनी टीम में शामिल किया है, और अब यह खिलाड़ी जल्दी ही टीम इंडिया में छाने वाला है।

विग्नेश पुथुर को मिलेगा मौका

CSK

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो मुंबई इंडियंस के विग्नेश पुथुर हैं। मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल 2025 में पहली बार अपनी टीम में शामिल किया। उन्हें 2025 के पहले मुकाबले में ही खेलने का मौका मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।

अब खबर यह है कि विग्नेश पुथुर आने वाले बांग्लादेश टी20 दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं। टीम इंडिया को जल्द ही बांग्लादेश का दौरा करना है। हालांकि, अभी तक इस दौरे के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस युवा खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

CSK के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

आईपीएल में अपने पहले ही मुकाबले में इस खिलाड़ी ने सबको चौंका दिया। जैसे ही उन्होंने गेंदबाजी शुरू की, उन्होंने कई बड़े-बड़े विकेट चटकाए। पुथुर ने अपने चार ओवर के स्पेल में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का लिया। इसके बाद उन्होंने बड़े-बड़े छक्के लगाने वाले शिवम दुबे को पवेलियन भेजा।

तीसरे विकेट के रूप में उन्होंने दीपक हुड्डा को अपना शिकार बनाया। विग्नेश पुथुर अपनी शानदार गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में जगह मिलती है या नहीं।

ये भी पढ़ें : KKR के खिलाफ मुकाबले के लिए राजस्थान की टीम में 4 बड़े बदलाव, हसरंगा, वैभव सूर्यवंशी की भी एंट्री

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!